Comments Off on मनमोहन राष्ट्र के नाम अपने आखिरी संदेश में कहा कि मेरा जीवन एक खुली किताब 3

मनमोहन राष्ट्र के नाम अपने आखिरी संदेश में कहा कि मेरा जीवन एक खुली किताब

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, लोक सभा

मनमोहन सिंह ने आज (शनिवार) बतौर प्रधानमंत्री राष्ट्र के नाम अपने आखिरी संदेश में कहा कि मेरा जीवन एक खुली किताब है। उन्होंने साथ ही नई सरकार के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
मनमोहन ने कहा कि उनकी शुभकामना है कि नई सरकार अपने कामकाज में सफल हो। मनमोहन सिंह आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को अपना इस्तीफा सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि देश ने पिछले दस साल में काफी तरक्‍की की है।
उन्होंने कहा कि विकास के क्षेत्र में अभी बहुत सम्‍मान है, आगे बहुत कुछ करना है। हमें अपनी उपलब्धियों पर गर्व होना चाहिये। उन्होंने कहा कि देश ने मुझे बहुत प्‍यार दिया। यह मेरी अच्‍छी किस्‍मत है कि मुझे देश की सेवा करने का मौका मिला। मुझे इस देश से जो मिला है, उस कर्ज को मैं कभी नहीं चुका सकता।
मनमोहन सिंह एक दशक तक भारत के पीएम रहे। उनके पहले कार्यकाल में अमेरिका के साथ परमाणु करार हुआ जिसे वह अपनी एक बड़ी उपलब्धि मानते हैं। लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है, जबकि भाजपा ने 282 सीटों पर जीत दर्ज की है।
प्रेस सचिव वेणु राजामणि ने आज बताया कि प्रधानमंत्री ने समय मांगा है और राष्ट्रपति ने आज दोपहर 12 बजकर 45 मिनट का समय दिया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार इस बैठक से पहले प्रधानमंत्री कैबिनेट की बैठक करेंगे। इसके साथ ही संप्रग-2 का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा। राष्ट्रपति निवर्तमान सरकार के लिए आज रात्रिभोज का आयोजन भी कर रहे हैं।

Back to Top

Search