Comments Off on मध्यप्रदेश के 29 में से नौ लोकसभा क्षेत्रों में 55.98 प्रतिशत मतदान 0

मध्यप्रदेश के 29 में से नौ लोकसभा क्षेत्रों में 55.98 प्रतिशत मतदान

चुनाव, ताज़ा समाचार, मध्य प्रदेश, लोक सभा

मध्यप्रदेश के 29 में से नौ लोकसभा क्षेत्रों में 55.98 प्रतिशत मतदान की सूचना है। इनमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 53. 97 और महिलाओं का 49. 03 प्रतिशत है।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयदीप गोविंद ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि 55.98 प्रतिशत मतदान होने की सूचनाएं उनके कार्यालय को मिली हैं। इन नौ लोकसभा क्षेत्रों में सतना, रीवा, सीधी, शहडोल, मण्डला, जबलपुर, बालाघाट, छिन्दवाड़ा एवं होशंगाबाद हैं।
उन्होंने कहा कि अब तक मतदान आम तौर पर शांतिपूर्ण रहा है। कुछ स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें :ईवीएम: खराब होने पर तत्काल उन्हें बदल दिया गया। इन स्थानों पर कुछ समय के लिए मतदान रूका रहा, लेकिन उसे फिर बहाल कर दिया गया।
गोविंद ने बताया कि सतना में 44, रीवा में 42. 75, सीधी में 38. 86, शहडोल में 45. 36, जबलपुर में 45, मण्डला में 51. 94, बालाघाट में 52. 76, छिन्दवाड़ा में 57. 84 एवं होशंगाबाद में 51. 77 प्रतिशत मतदान की सूचनाएं हैं। सभी जगह मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है और किसी भी क्षेत्र से किसी अप्रिय घटना की भी सूचना नहीं है।
उन्होंने बताया कि मण्डला के बिछिया में एक मतदान केन्द्र में मतदान के बहिष्कार की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा लोगों को समझाया गया, जिसके फलस्वरूप बहिष्कार समाप्त कराया गया। आज सुबह से लेकर अब तक 16 ईवीएम को विभिन्न मतदान केन्द्रों में खराबी की शिकायतों की वजह से बदला गया है।

Back to Top

Search