Comments Off on मणिशंकर अय्यर ने पत्रकार को दी धमकी 1

मणिशंकर अय्यर ने पत्रकार को दी धमकी

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

लंबे समय से शांत रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर एक बार फिर से चर्चा में हैं. मंगलवार को एक लेख में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने नीच वाले बयान को सही ठहराया और दावा भी किया कि मोदी 23 मई को सत्ता से बाहर हो जाएंगे. इस लेख से वह फिर से चर्चा में आ गए इसी दिन उन्होंने एक पत्रकार पर आपा खो दिया और उसे मारने की धमकी भी दे डाली.
देश में लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम चरण से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने फिर से नीच वाले बयान को उठाया जिससे वह विवादों में आ गए. मणिशंकर अय्यर की मंगलवार को पंजाब सरकार के गेस्ट हाउस में टीवी रिपोर्टरों से मुलाकात हो गई. वह उस वक्त अपना आपा खो बैठे जब पत्रकारों ने उनसे उनके उस आलेख के बारे में पूछा,जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपनी पुरानी टिप्पणी को तर्कसंगत बताया.
दो साल (दिसंबर,2017) पहले उसी टिप्पणी को लेकर वह कांग्रेस से निलंबित कर दिए गए थे. मणिशंकर अय्यर ने नाराजगी में कहा,क्या आप भारत में उस शख्स को नहीं जानते,नरेंद्र मोदी को नहीं जानते. उनके बयानों के बारे में नहीं सुना. जाइए और उनसे सवाल पूछिए. नहीं,वह आप से बात नहीं करेंगे क्योंकि वह डरपोक हैं. वह मीडिया से बात नहीं करते.
इस बीच पत्रकारों की ओर से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने अपना धैर्य खोया और अपनी मुट्ठी हिलाते हुए एक माइक्रोफोन खींच लिया और कहा कि आप मुझसे सवाल नहीं पूछ सकते. सवाल के जवाब में उन्होंने आगे कहा,आई विल हिट यू (मैं आपको मार दूंगा). उन्होंने मीडिया पर आरोप भी लगाया कि वह उन्हीं चुनिंदा बयानों को प्रचारित करता है,जो उसे सूट करता है. उनका आशय निहितार्थ निकाले जाने से था.
हालांकि बाद में पत्रकार ने माफी मांग ली,लेकिन उनकी नाराजगी जारी थी और आरोप लगाते रहे. इससे पहले उन्होंने एक लेख लिखा जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदजुबानी प्रधानमंत्री करार दिया. साथ ही इसी लेख में उन्होंने 7 दिसंबर,2017 को अपनी बात याद दिलाई. अय्यर ने इस दिन नरेंद्र मोदी को नीच किस्म का आदमी करार दिया. इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया और इस कारण कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया. हालांकि बाद में एक साल के अंदर 18 अगस्त, 2018 को उनकी पार्टी में बहाली हो गई.

Back to Top

Search