Comments Off on मजबूत तिमाही परिणाम से बाजार में रौनक लौटी 2

मजबूत तिमाही परिणाम से बाजार में रौनक लौटी

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, मुम्बई

टाटा पावर सहित अन्य कंपनियों के मजबूत तिमाही परिणाम से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के बल पर मंगलवार को शेयर बाजार में चार दिन बाद रौनक लौट गई।बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 75.11 अंक अर्थात 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 25305.47 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 17.80 अंक यानी 0.23 फीसदी उठकर 7748.85 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 17 कंपनियों में तेजी रही वहीं शेष 13 में गिरावट देखी गई।
देश की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत कंपनी टाटा पावर का कुल राजस्व 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 18.4 फीसदी बढ़कर 9348.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि वित्त वर्ष 2014-15 की समान तिमाही में यह 7895.15 करोड़ रुपये रहा था। इसी दौरान नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड की कुल आय भी 1565.22 करोड़ रुपये से बढ़कर 1654.60 करोड़ रुपये हो गई।
इससे निवेश धारणा मजबूत होने से बाजार की चार दिन की गिरावट पर ब्रेक लगा गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 26.61 अंक बढ़कर 25256.97 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से कुछ देर बाद ही 25181.47 अंक के निचले स्तर पर आ गया। लिवाली के बल पर आखिरी कारोबारी घंटे में यह 25340.47 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा।
उतार- चढ़ाव से गुजरता हुआ अंत में पिछले दिवस के 25230.36 अंक के मुकाबले 75.11 अंक चढ़कर 25305.47 अंक पर रहा। निफ्टी सात अंक ऊपर 7738.05 अंक पर खुला। बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद 7715.80 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। लिवाली होने से अंतिम कारोबारी घंटे में यह 7761.55 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ।
अंत में गत दिवस के 7731.05 अंक की तुलना में 17.80 अंक बढ़कर 7748.85 अंक पर रहा। बड़ी कंपनियों के विपरीत बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली से बाजार की तेजी पर अंकुश लगा। मिडकैप 0.16 फीसदी फिसलकर 10973.30 अंक और स्मालकैप 0.65 फीसदी टूटकर 10851.66 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान बीएसई के सात समूहों में लिवाली हुई जबकि शेष 13 पर बिकवाली का दबाव रहा। बेसिक मैटिरियल्स, एफएमसीजी, इंडस्ट्रियल्स, ऑटो, बैंकिंग, धातु और वित्त समूह के शेयर 0.44 फीसदी तक मजबूत रहे।
वहीं, आईटी, टेक, हेल्थकेयर, दूरसंचार, पूंजीगत वस्तुयें और तेल एवं गैस समूह 1.01 फीसदी तक गिरे। बीएसई में कुल 2692 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 902 में तेजी और 1606 में गिरावट रही जबकि 184 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Back to Top

Search