मंगलवार से आकार लेगी मोदी सरकार
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, स्पेशल रिपोर्ट May 18, 2014 , by ख़बरें आप तक केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार मंगलवार से आकार लेने लगेगी। भाजपा के संसदीय दल की बैठक में उसी दिन नरेंद्र मोदी को नेता चुनने की औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद किसी भी दिन शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो सकता है। अब तक शपथ ग्रहण स्थल को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है।
भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद शनिवार को मोदी पहली बार दिल्ली पहुंचे, तो भव्य स्वागत हुआ। खुद भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह उनकी अगवानी करने एयरपोर्ट तक गए। संसदीय बोर्ड की बैठक में भी लालकृष्ण आडवाणी से लेकर अन्य सभी वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया। बैठक के बाद मोदी ने जीत के लिए पूरे देश को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की कई पीढि़यों के पुरुषार्थ को श्रेय दिया जाना चाहिए। कार्यकर्ताओं की संवेदना को छूते हुए उन्होंने कहा कि जीत का श्रेय उन लोगों को जाता है, जिन्होंने 1952 से अब तक केरल से लेकर तमिलनाडु तक संघर्ष करते हुए अपनी जान दी है। राजनाथ ने बताया कि 20 मई को संसदीय दल की बैठक होगी और उसमें मोदी को औपचारिक रूप से नेता चुना जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इसी बीच महासचिव थावरचंद गहलोत और गुजरात प्रभारी ओम माथुर गांधीनगर में विधायकों की बैठक बुलाकर मोदी की जगह लेने वाले मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे। आनंदी बेन पटेल को गुजरात की कमान देने का फैसला लगभग हो गया है।
अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा और आंध्र प्रदेश विधानसभा में विधायक दल का नेता चुनने के लिए भी राजीव प्रताप रूडी, प्रकाश जावड़ेकर और रविशंकर प्रसाद को जिम्मेदारी दी गई है। संभव है कि अगले एक-दो दिन में शपथ ग्रहण की तिथि और स्थल को लेकर फैसला हो जाएगा। दरअसल, पार्टी में इसे लेकर असमंजस है कि शपथ ग्रहण पारंपरिक रूप से राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में किया जाए या राष्ट्रपति परिसर के सामने के मैदान में, या फिर जनता के उल्लास को देखते हुए किसी स्टेडियम में।
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स