Comments Off on मंगलवार को कितना रहा बिहार का तापमान और बुधवार को कैसी रहेगी मौसम की स्थिति 92

मंगलवार को कितना रहा बिहार का तापमान और बुधवार को कैसी रहेगी मौसम की स्थिति

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बिहार

​बिहार के भागलपुर जिले का न्यूनतम तापमान आज सबसे कम 5.9 सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह के दौरान घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. पटना स्थित मौसम विभाग के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के भागलपुर जिला में आज का न्यूनतम तापमान 5.9 सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम है. पटना में दिन ठंड भरा रहा, जबकि भागलपुर में कड़ाके की ठंड महसूस की गयी.
पटना, गया और पूर्णिया में आज का न्यूनतम तापमान क्रमश: 07.7, 06.6 और 06.3 डिग्री सेल्सियस रहा . पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में अधिकतम तापमान आज क्रमश: 17.0, 23.6, 13.8 और 19.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अगले 24 घंटे के दौरान पटना में सुबह घना कोहरा छाए रहने और बाद में आसमान सामान्य तौर पर साफ रहने का अनुमान जताया है. इसके अलावा गया जिले में सुबह में कोहरा अथवा धुंध छाए रहने और बाद में आसमान साफ रहने तथा भागलपुर एवं पूर्णियां में घना अथवा बहुत घना कोहरा के छाए रहने के साथ ठंड भरा दिन रहने का अनुमान जताया गया है.

Back to Top

Search