

भ्रष्टाचार से समझौता कर 2019 में एकजुटता बेमानी-जदयू
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार July 22, 2017 , by ख़बरें आप तकजदयू ने एक बार फिर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर लगे आरोपों पर सफाई की मांग की है. पार्टी ने राजद पर जोरदार हमला किया है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने कहा कि भ्रष्टाचार पर पारदर्शिता के बगैर चलना मुश्किल है. बिहार में महागठबंधन भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेस पर हुआ था. भ्रष्टाचार से समझौता करके 2019 में विपक्ष की एकजुटता की बात करनी बेमानी है. भ्रष्टाचार की बात कर सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती है. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को लगे आरोपों पर तथ्यों के साथ सफाई देनी चाहिए.
इससे ही महागठबंधन का स्वास्थ्य बेहतर हो सकता है. अभी जो घटनाएं हुई हैं उससे युवाओं में गलत संदेश जा रहा है. युवा राजनीति को मिशन नहीं, मेवा पाने का रास्ता समझ रहे हैं. उन्होंने खुलकर कहा कि सीबीआइ की छापेमार के सोलह दिनों से अधिक बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आ रहा. उन्होंने कहा कि राजद सांसद मीसा भारती के सीए के खिलाफ सीबीआइ ने आरोपपत्र दायर कर दिया है. क्या इस मामले में भी राजद इसी तरह की कार्रवाई का इंतजार कर रहा है.
तेजस्वी पर लगे आरोपों पर सफाई की मांग
जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि राजद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कुरबानी को अनदेखा कर रहा है. भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तो होनी ही है. जिन पर आरोप लगे हैं उन्हें तथ्यों के साथ अपना पक्ष रखना चाहिए. संजय सिंह ने वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि अब्दुल बारी सिद्दीकी राजद के दूसरे नंबर से सीधे पांचवें पायदान के मंत्री बन गये हैं. इस वजह से उनके बयान में उनकी पीड़ा झलक रही है. उन्हें बताना चाहिए कि इस तरह का बयान देकर वे किसे अगरबत्ती दिखा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में जदयू ने जिस प्रकार अपनी सीटिंग सीटें छोड़ीं, वह कुरबानी ही है.
गुड गवर्नेंस से नहीं होगा कोई समझौता : नीरज कुमार : जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि गुड गवर्नेंस के मामले में कोई समझौता नहीं होगा. भ्रष्टाचार पर न तो पहले कोई समझौता हुआ और न ही अब होगा. जदयू अपने ट्रैक रिकॉर्ड से पीछे हटने वाला नहीं है. इसको जदयू के घटक दलों को भी सोचना चाहिए. पार्टी लगातार सफाई देने की मांग कर रही है. इसमें उन्हें सफाई देनी चाहिए. जब तक सफाई नहीं आती है, तब तक जदयू मांग करता रहेगा.
राजद प्रमुख लालू प्रसाद शुक्रवार की शाम रांची से पटना लौट आये. पटना एयरपोर्ट पर महागठबंधन को लेकर पूछे गये सवालों पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. उलटे मीडियावालों को सलाह दे डाली कि गठबंधन के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस मामले पर 50 बार बात हो चुकी है. उन्होंने कहा कि देश बहुत संकट में है. चीन और पाकिस्तान चारों ओर से मिल कर घेराबंदी कर रहा है. पार्लियामेंट में भी इसको लेकर हंगामा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रपति के लिए प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित भोज में शामिल होने पर कहा कि उनको जरूर जाना चाहिए. भोज राष्ट्रपति का है. वह सबको बुलाते हैं.
पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने दूसरे की जमीन को अपनी बता कर भारत पेट्रोलियम का पटना में पेट्रोल पंप आवंटित करा लिया.
औरंगाबाद की 54 लाख की 45 डिसमिल जमीन को अपने चुनावी शपथपत्र में छुपा कर जनता के साथ धोखा किया. मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धोखाधड़ी करनेवाले स्वास्थ्य मंत्री को 750 करोड़ के मॉल और 26 बेनामी संपत्ति के मालिक तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ ही अविलंब अपने मंत्रिमंडल से बरखास्त करें. मोदी ने कहा कि तेजप्रताप यादव ने 2012 में भारत पेट्रोलियम से धोखाधड़ी कर अपने नाम से एक पेट्रोल पंप आवंटित करा लिया था.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स