

भोपाल से आडवाणी का चुनाव लड़ना लगभग तय!
चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, प्रमुख ख़बरें, राज्य, लोक सभा March 19, 2014 , by ख़बरें आप तकनई दिल्ली। भाजपा के दो सबसे बड़े नेता कहां से चुनावी समर में उतरेंगे, इस सवाल का जवाब आज मिल जाएगा। सूत्रों के मुताबिक लालकृष्ण आडवाणी भोपाल से चुनाव लड़ेंगे। बताया गया है कि उनके भोपाल से चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है। भोपाल भाजपा के लिए सुरक्षित सीट मानी जाती है। 1989 से ही इस सीट से भाजपा चुनाव जीतती आ रही है। आडवाणी अपनी सीट गांधीनगर से चुनाव लड़ने को लेकर पसोपेश में थे।
सूत्रों के मुताबिक भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वाराणसी के अलावा गुजरात के वडोदरा से भी चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी आज वाराणसी के बाद मोदी की दूसरी सीट को लेकर भी ऐलान करने वाली है। सूत्रों का कहना है कि मोदी वडोदरा से मैदान में उतर सकते हैं। भाजपा चुनाव समिति की बैठक में आज गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश की बाकी बचीं सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला होना है। लेकिन बैठक में आडवाणी मौजूद नहीं हैं।
मोदी समर्थकों का मानना है कि गुजरात से मोदी की दावेदारी राज्य की सभी 26 सीटों पर पार्टी की जीत पक्की कर देगी। वैसे तो अहमदाबाद पूर्व भाजपा के लिए सुरक्षित माना जाता है, लेकिन सूत्रों की मानें तो मोदी के वडोदरा से ताल ठोकने की संभावना ज्यादा है। मंगलवार देर रात तक पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के आवास पर हुई नेताओं की बैठक में कई सीटों को लेकर फिर से चर्चा हुई।
मोदी के दो जगहों से चुनाव लड़ने की बात पर विपक्षी यह कह उनपर हमला कर रहे हैं कि वे एक सीट पर जीत को लेकर आश्वस्त नहीं हैं इस लिए दूसरी सीट की तलाश में हैं। आम आदमी पार्टी के नेता तो कह रहे हैं कि मोदी, केजरीवाल से डर कर दूसरी सीट की तलाश कर रहे हैं। हालांकि इस बात की चर्चा बहुत पहले से थी कि मोदी दो जगहों से चुनाव लड़ेंगे।
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स