

भोजपुरी गायक अजीत अकेला के निधन पर मंत्री शिवचंद्र राम ने शोक व्यक्त किया
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार June 26, 2017 , by ख़बरें आप तकभोजपुरी के प्रसिद्ध लोक गायक अजीत अकेला का सोमवार को पटना में निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक अजीत अकेला एक जुलाई को मॉरीशस में आयोजित होने वाले भोजपुरी के कार्यक्रम में भाग लेने वाले थे. अजीत अकेला को बिहार सरकार की ओर से मॉरीशस भेजा जा रहा था. परिजनों के मुताबिक सोमवार को ब्रेन हेमरेज की वजह से उनका निधन हो गया. अजीत अकेला के निधन की खबर से भोजपुरी जगत के कलाकारों में शोक की लहर दौड़ गयी है. अजीत अकेला काफी मिलनसार और भोजपुरी गानों के जाने-माने गायक कलाकार थे. उन्होंने अनुराधा पौडवाल और रविंद्र जैन के साथ मिलकर पांच हजार से अधिक गाने गाये हैं.
अजीत अकेला को भोजपुरी के पारंपरिक गायन में एक अच्छा मुकाम हासिल हो गया था. उन्होंने इसके लिए लंबा संघर्ष और कड़ी मेहनत की थी. अजीत अकेला श्रोताओं के दिल पर राज करते थे. उनके चाहने वाले उनसे पूर्वी, झूमर, चैता और निर्गुण सुनकर काफी आनंद उठाते थे. अजीत ने अपने चाहने वालों के लिए सभी रसों से भरे गीतों के कई एलबम बाजार में उतारे थे. उन्होंने अपने पांच हजार गीतों में भोजपुरी, मगही और मैथिली गीतों को भी शामिल किया था. अजीत अकेला का प्रसिद्ध एलबम करब छठ के बरतिया आज भी लोग चाव से सुनते हैं. देश-विदेश में अपनी गायकी का लोहा मनवा चुके अजीत अकेला को प्रभात खबर डॉट कॉम की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि.भोजपुरी के प्रसिद्ध लोकगायक अजीत अकेला के निधन पर बिहार कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री शिवचंद्र राम ने शोक करते हुए आज पटना में कहा कि अजीत अकेला के निधन से लोकगायकी की परंपरा में रिक्त स्थान बन गया है. बिहार की कला को अपूरणीय क्षति है. गौरतलब है कि आज पटना में भोजपुरी गानों के जाने-माने गायक कलाकार अजीत अकेला निधन हो गया. परिजनों के अनुसार, ब्रेन हेमरेज की वजह से उनका निधन हो गया.
मंत्री शिवचंद्र राम ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे एक जुलाई को बिहार सरकार की ओर मॉरीशस में आयोजित होने वाले भोजपुरी के कार्यक्रम में भाग लेने वाले थे. उन्होंने अनुराधा पौडवाल और रविंद्र जैन के साथ मिलकर पांच हजार से अधिक गाने गाये हैं. उन्होंने भोजपुरी के पारंपरिक गायन में एक अच्छा मुकाम हासिल किया था. वे श्रोताओं के दिल पर राज करते थे.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स