भारत पहुंचे हॉलीवुड स्टार विन डीजल, दीपिका ने ऐसे किया स्वागत
बॉलीवुड, बॉलीवुड गैलरी, मनोरंजन, हॉलीवुड, हॉलीवुड गैलरी January 12, 2017 , by ख़बरें आप तकहॉलीवुड स्टार विन डीजल आगामी फिल्म ‘xXx : रिटर्न ऑफ जैंडर केज’ के प्रमोशन के लिए भारत पहुंच गये हैं. उनके साथ फिल्म में काम कर रही दीपिका पादुकोण भी है. गुरुवार सुबह यह जोड़ी जब एयरपोर्ट पर उतरी तो दर्शकों की भीड़ इनकी एक झलक पाने लिए बेकरार दिखी.
दोनों लंदन में फिल्म का प्रचार करने के बाद यहां आए हैं. सुबह आठ से साढे आठ बजे के बीच मुंबई पहुंचे विन ने नीले रंग का टी-शर्ट और जींस पहन रखी थी. उनका स्वागत लाल रंग की परंपरागत मराठी ‘नउवारी साडी’ पहनी महिलाओं के एक समूह ने किया.
लोअर परेल में सेंट रेजिस होटल के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने प्रशंसकों और मीडिया का अभिवादन किया. दीपिका, डीजल और फिल्म के निर्देशक डीजे कारुसो इसी होटल में मीडिया से मुखातिब होंगे. वे फीनिक्स मिल्स में प्रशंसकों से रुबरु होंगे और भारत में फिल्म के प्रीमियर में शामिल होंगे.
अपने जन्मदिन के मौके पर दीपिका मैक्सिको में थी. वहां उन्होंने ‘xXx’ के अपने कोस्टार्स के साथ बर्थडे सेलीब्रेट किया. सेलीब्रेशन के कुछ वीडियोज भी सामने आये थे जिसमें विन डीजल, दीपिका के लिए गाना गाते नजर आये थे. दीपिका ने भी इस खास पल को खूब इंज्वॉय किया.
बता दें कि फिल्म भारत में सबसे पहले रिलीज होगी. दूसरे देशों में यह 19 जनवरी को रिलीज होगी. भारत में 5 दिन पहले यानी 14 जनवरी को रिलीज होगी. दीपिका इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में शानदार एक्शन सीन करती नजर आयेंगी.
यह फिल्म साल 2002 में आई फिल्म ‘xXx’ सीरीज की तीसरी सीरीज है. इस सीरिज की दूसरी फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई थी. पिछली दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी और दर्शकों से खूब वाहवाही लूटी थी.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स