Comments Off on भारत ने श्रीलंका को 34 रन से हराकर अंडर 19 एशिया कप खिताब जीता 8

भारत ने श्रीलंका को 34 रन से हराकर अंडर 19 एशिया कप खिताब जीता

क्रिकेट जगत, खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

भारत ने आज यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 34 रन से हराकर एशियाई क्रिकेट परिषद का अंडर 19 एशिया कप खिताब जीत लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 273 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खडा किया. भारत ने इसके बाद अपने स्पिनरांे के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका अंडर 19 टीम को आर प्रेमदासा स्टेडियम में 48 . 4 ओवर में 239 रन पर ढेर कर दिया.
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज हिमांशु राणा ने 79 गेंद में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 71 रन की पारी खेली जबकि शुभम गिल ने 92 गेंद में चार चौकों की मदद से 70 रन बनाए. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी भी की। इससे पहले राणा ने पृथ्वी शा (39) के साथ पहले विकेट के लिए 67 रन जोडकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.
श्रीलंका की तरफ से निपुन रंसिका और प्रवीण जयाविक्रमा ने क्रमश: 50 और 53 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम अभिषेक शर्मा (37 रन पर चार विकेट) और राहुल चाहर(22) रन पर तीन विकेट की फिरकी के जादू के सामने सलामी बल्लेबाज रेवेन कैली (62) और कमिंदु मेंडिस (53) के अर्धशतक के बावजूद 239 रन ही बना सकी.

Back to Top

Search