Comments Off on भारत ने श्रीलंका को 304 रन से हराया 1

भारत ने श्रीलंका को 304 रन से हराया

क्रिकेट जगत, खेल, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

भारत ने गॉल में श्रीलंका को 304 रन से हराकर टेस्ट मैच जीत लिया है. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.भारत ने पहली पारी में 600 रन का विशाल स्कोर बनाया था और दूसरी पारी तीन विकेट पर 240 के स्कोर पर घोषित कर दी थी.मेजबान टीम पहली पारी में 291 रन ही बना सकी थी. और दूसरी पारी में जब उसके सामने 550 रनों की पहाड़ सी चुनौती थी, पूरी टीम 245 रनों पर सिमट गई.इस मैच में श्रीलंका फालोऑन नहीं बचा पाई थी, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने फालोऑन नहीं खिलाया.
कोहली ने दूसरी पारी में 103 रन बनाए, जिसमें पाँच चौके और एक छक्का शामिल है. कोहली का ये 17वां शतक है.
दूसरी पारी में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ भारतीय स्पिनरों के आगे बेबस नज़र आए. श्रीलंका के लिए एम करुणरत्ने और एन दिकवेला ही कुछ हद तक संघर्ष दिखा सके. दोनों के बीच पाँचवें विकेट के लिए 101 रन की साझेदारी हुई.आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. उमेश यादव और मोहम्मद शमी की झोली में एक-एक विकेट आया.श्रीलंका को मिली सबसे बड़ी हार
टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में ये श्रीलंका की सबसे बड़ी हार साबित हुई। इससे पहले श्रीलंका को रनों के लिहाज से टेस्ट में सबसे बड़ी हार वर्ष 1994 में कोलंबो में पाकिस्तान के हाथों मिली थी। इस मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 301 रनों से हराया था।
विदेशी धरती पर भारत को मिली सबसे बड़ी जीत
भारत ने गॉल टेस्ट मैच में श्रीलंका को 304 रन से हराया। विदेशों में रनों के मामले में ये भारत की सबसे बड़ी जीत थी। इससे पहले विदेशी धरती पर भारत ने रनों के लिहाज से सबसे बड़े अंतर से वर्ष 1986 में लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड को 279 रन से हराया था। कुल मिलाकर रनों के मामले में ये भारत की चौथी सबसे बड़ी जीत रही और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में सबसे बड़ी जीत थी।
जीत के लिए दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य
टेस्ट क्रिकेट में जीत के लिए भारत ने श्रीलंका के सामने दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य (550 रनों का) रखा था। इससे पहले भारत ने जीत के लिए सबसे बड़ा लक्ष्य वर्ष 2009 में न्यूजीलैंड के सामने (617 रनों का) रखा था।

Back to Top

Search