भारत ने चीन को दिया संदेश, आतंकवाद किसी को नहीं बख्शता
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार October 15, 2016 , by ख़बरें आप तकप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर शनिवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। मोदी ने आतंकवाद से कोई भी देश सुरक्षित न होने का संदेश देते हुए जिनपिंग से कहा कि दोनों देशों को इस चुनौती का मिलकर सामना करना चाहिए।
जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने में चीन के रोड़े अटकाने को देखते हुए यह टिप्पणी महत्वपूर्ण है। चीन में भारत के राजदूत विजय गोखले ने कहा कि दोनों नेताओं ने माना कि आतंकवाद क्षेत्र के लिए खतरा है। मोदी ने चीनी राष्ट्रपति से कहा कि दोनों देश आतंकवाद पर मतभेदों को वहन नहीं कर सकते, लिहाजा ऐसे मसलों पर साझा रुख होना चाहिए।
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच मसूद अजहर और एनएसजी में भारत की सदस्यता के मुद्दे पर चर्चा हुई। स्वरूप ने बताया कि दोनों नेताओं ने माना कि भारत-चीन को ऐसा साझा रोडमैप बनाने की जरूरत है जो आईएस जैसे आतंकवादी समूहों के बढ़ते खतरे से निपट सके।
मसूद अजहर के मुद्दे पर स्वरूप ने कहा, ‘पीएम मोदी ने जोर दिया कि वैश्विक आतंकी पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंध लगाया जाना जरूरी है। चीन भी हमारी चिंताओं से वाकिफ है। दोनों नेताओं में एनएसजी में भारत की सदस्यता पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सदस्यता के मुद्दे पर चीन के साथ आगे बढ़ने की उम्मीद कर रहा है। दोनों पक्षों के बीच इस मुद्दे पर दूसरे दौर की वार्ता जल्द होगी।’
जिनपिंग ने एनएसजी या मसूद अजहर के मुद्दे पर सहयोग का कोई ठोस संकेत तो नहीं किया, लेकिन कहा कि दोनों देशों की समानताएं मतभेदों पर ज्यादा भारी हैं। चीनी राष्ट्रपति के भारत आने के एक दिन पहले उसके विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों ही मुद्दों पर मतभेद अभी कायम हैं।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स