Comments Off on ‘भारत के साथ संबंध को महत्व देता है पाकिस्तान’ 1

‘भारत के साथ संबंध को महत्व देता है पाकिस्तान’

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के एक वरिष्ठ सहयोगी ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ अच्छे संबंधों को खासा महत्व देता है और एक क्षेत्रीय सम्मेलन में यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की उपस्थिति से इस क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता की साझा अकांक्षा को मजबूती मिलेगी।प्रधानमंत्री के विदेश मामलों पर विशेष सहायक सैयद तारिक फातमी ने भारत के निवर्तमान उच्चायुक्त टीसीए राघवन के विदाई समारोह के दौरान कहा कि हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में सुषमा का भाग लेना स्वागत योग्य कदम था।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान के मुताबिक फातमी ने भारत के साथ अच्छे पड़ोसी के रिश्ते स्थापित करने से पाकिस्तान का व्यापक महत्व जुड़े होने पर जोर देते हुए कहा कि भारतीय विदेश मंत्री की उपस्थिति स्वागत करने वाला रुख था।उन्होंने कहा कि इससे इस क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता स्थापित करने के दोनों देशों की साझा अकांक्षा को मजबूती मिलने में मदद मिलेगी। फातमी ने पाकिस्तान और भारत के बीच संबंधों को सुधार करने के लिए राघवन की ओर से अपने कार्यकाल के दौरान किए गए प्रयासों को लेकर उनकी सराहना की।
उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले भारतीय उच्चायुक्त भी दोनों देशों के बीच सौहार्दपूर्ण संबंधों को बढ़ावा देना जारी रखेंगे। सुषमा पिछले सप्ताह हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने शरीफ से मुलाकात की थी और पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के साथ बातचीत की थी। बातचीत का ब्यौरा तैयार करने के लिए दोनों देशों के विदेश सचिव अगले महीने दिल्ली में मुलाकात करेंगे।

Back to Top

Search