Comments Off on भारत के खिलाफ हाफिज सईद ने जहर उगला 1

भारत के खिलाफ हाफिज सईद ने जहर उगला

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार

मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद ने पाकिस्तान में संपोर हमले की जिम्मेवारी ली. इस हमले में 8 जवान शहीद हो गये थे. बताया जा रहा है कि इस हमले का साजिश रचने में हाफिज सईद का दामाद भी शामिल था. पंजाब प्रांत के सयालकोट में जमात -उल-दावा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते वक्त हाफिज सईद ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम भी लिया.
हाफिज सईद ने भाषण के दौरान कहा कि हमने पंपोर हमले का प्लान हमनें ही रचा था. हाफिज ने कहा था कि अब कश्मीर के आजादी का आंदोलन दिन -ब-दिन जोर पकड़ा रहा है. हम भारत के खिलाफ जेहाद का ऐलान कर रहे हैं. हाफिज सईद के सिर पर 10 मिलीयन डॉलर का ईनाम है. मुंबई हमले का मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद भारत के लिए मोस्ट वॉन्टेड आतंकी है,

Back to Top

Search