Comments Off on भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे ज्यादा टिकाऊ: राष्ट्रपति 0

भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे ज्यादा टिकाऊ: राष्ट्रपति

अर्थव्यवस्था, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

पश्चिमी देशों में नरमी और चीन की विकास दर में गिरावट के बीच राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भारत की अर्थव्यवस्था को सबसे टिकाऊ करार दिया। मंगलवार को अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि बड़े देशों में भारत सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है।
बजट सत्र के पहले दिन संसद के संयुक्त अधिवेशन में उन्होंने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर तेज हुई है। मुद्रास्फीति, राजकोषीय घाटा और चालू खाते का घाटा कम हुआ है और 2015 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार अब तक के सर्वोच्च स्तर पर रहा है।
उन्होंने बताया कि नागरिकों से जुड़ी सेवाओं जैसे रिटर्न ई-फाइलिंग, ई प्रोसेसिंग, दस्तावेज वापस प्राप्त करने और ऑनलाइन शिकायत निपटारे की सुविधा दी गई है। सरकार ने कर प्रशासन में अंतरराष्ट्रीय मानकों को अपनाया है। निवेश आकर्षित करने के लिए व्यवधान मुक्त कर प्रणाली स्थापित की गई है। नौकरियों में पारदर्शिता के लिए कनिष्ठ सरकारी पदों के लिए साक्षात्कार समाप्त कर दिए गए हैं।

Back to Top

Search