भारत का मुंह तोड़ जवाब, पाक ने कहा- 3 सैनिकों सहित 7 की मौत
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें November 23, 2016 , by ख़बरें आप तकपाकिस्तानी सेना ने बुधवार को कहा नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों के साथ गोलीबारी में कथित रूप से उसके तीन सैनिकों सहित सात लोग मारे गए जिसके साथ पिछले हफ्ते से इस तरह की घटनाओं में मरने वाले लोगों की संख्या 14 हो गई है।
नियंत्रण रेखा पर यह झड़प पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में तीन भारतीय सैनिकों के मारे जाने के बाद भारत के जवाबी कार्रवाई की चेतावनी देने के एक दिन बाद हुई। पाकिस्तानी सेना ने कहा, तीन पाकिस्तानी सैनिकों ने बिना किसी उकसावे के भारत द्वारा की गई गोलीबारी का जवाब देते हुए नियंत्रण रेखा पर बहादुरी से अपने जान की कुर्बानी दी।
मारे गए सैनिकों की पहचान कैप्टन तैमूर अली खान, हवलदार मुश्ताक हुसैन और लांस नायक गुलाम हुसैन के रूप में हुई है। बयान में यह भी दावा किया गया कि जवाबी गोलीबारी में सात भारतीय सैनिक मारे गए। इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि नीलम घाटी में धुदनियाल के पास गोलाबारी में चार आम लोग मारे गए।
हालांकि मीडिया की खबरों में कहा गया कि भारतीय सैनिकों की कथित गोलीबारी में आज करीब दस आम नागरिक मारे गए। दूसरी तरफ पाकिस्तान ने कल इस आरोप को गलत और बेबुनियाद करार देकर खारिज कर दिया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा के पार किए गए एक हमले में एक भारतीय सैनिक के शव को क्षत-विक्षत कर दिया ।
विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कई टवीट कर कहा कि भारतीय सैनिक के शव को क्षत-विक्षत करने की खबरों का मकसद पाकिस्तान की छवि धूमिल करना है। जकारिया ने कहा था, पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर एक भारतीय सैनिक के शव को कथित तौर पर क्षत-विक्षत करने के बाबत भारतीय मीडिया में आई गलत और बेबुनियाद खबरों को सिरे से खारिज करता है । ये मनगढ़ंत खबरें हैं और पाकिस्तान की छवि धूमिल करने की कोशिश है।
परवक्ता ने कहा कि एक पेशेवर सुरक्षा बल के तौर पर पाकिस्तानी थलसेना किसी अनैतिक और गैर-पेशेवराना हरकत में शामिल नहीं है। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी थलसेना ने कभी ऐसी किसी कार्रवाई का समर्थन नहीं किया। बहरहाल, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान नियंत्रण रेखा, अस्थायी सीमा या अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से की जाने वाली किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।
घुसपैठ इलाकों को किया तबाह
पिछले दो दिनों से सीमा पर भारत-पाक के बीच होने वाली फायरिंग और गोलाबारी में दोनों देशों के बीच और भी ज्यादा तनाव का माहौल हो गया है। भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान के उन पोस्ट को तबाह कर दिया, जहां सबसे ज्यादा घुसपैठ की जाती रही है। भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ। हालांकि पाकिस्तानी सेना ने 4 पाक सैनिकों की मारे जाने और 7 आम नागरिकों के घायल होने की पुष्टि ट्वीट के जरिए की है।
गृहमंत्री ने की उच्चस्तरीय बैठक
पाकिस्तान द्वारा सीमा पर लगातार बढ़ते हुए तनाव को देखते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह सचिव समेत तमाम बड़े अधिकारी और मंत्रिगण मौजूद थे। वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने राज्यसभा में इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन के दर्जे की समीक्षा करने पर कोई भी फैसला नहीं हुआ है।
मंगलवार को 3 भारतीय जवान हुए थे शहीद
गौरतलब है कि मंगलवार को माछिल सेक्टर में पेट्रोलिंग करने जा रहे है भारतीय जवानों पर पाक सेना ने छिपकर फायरिंग की थी, इस फायरिंग में यूपी के गाजीपुर के रहने वाले एक जवान शहीद हो गए। इस फायरिंग में दो सैनिक मारे गए थे, एक का सिर धड़ से अलग कर दिया गया था। माछिल सेक्टर में पाक सेना द्वारा भारतीय जवान के साथ बर्बरता के साथ हत्या करने के बाद बुधवार को बॉर्डर पर फायरिंग के दौरान भारतीय सैनिकों ने 3 पाक जवानों को मार गिराया।
सेना ने लिया माछिल का बदला, पाक चौकियों पर बोला जोरदार हमला
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स