Comments Off on भारत, इजरायल हैं ‘स्वर्ग में बनी जोड़ी’, UN में एक वोट से नहीं पड़ता कोई फर्क-बेंजामिन नेतन्याहू 2

भारत, इजरायल हैं ‘स्वर्ग में बनी जोड़ी’, UN में एक वोट से नहीं पड़ता कोई फर्क-बेंजामिन नेतन्याहू

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत-इजरायल संबंधों को ‘स्वर्ग में बनी जोड़ी’ जैसा करार देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र में यरूशलम मुद्दे पर भारत द्वारा इजरायल के खिलाफ मतदान किए जाने से उनके देश को ‘निराशा’ हुई लेकिन इससे दोनों देशों के संबंधों पर फर्क नहीं पड़ेगा। नेतन्याहू ने एक टीवी चैनल से एक साक्षात्कार में कहा, ‘हां, स्वाभाविक तौर पर हम निराश हुए, लेकिन यह यात्रा इस बात का प्रमाण है कि हमारे रिश्ते कई मोर्चों पर आगे बढ़ रहे हैं।’
साथ ही इजरायली प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि एक वोट सामान्य प्रवृत्ति को प्रभावित कर सकता है। आप कई अन्य मतदान और इन यात्राओं को देख सकते हैं।’ पिछले महीने भारत उन 127 देशों में शामिल था, जिन्होंने यरूशलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया फैसले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा में लाये गए प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था।

Back to Top

Search