Comments Off on भाजपा की तेज आंधी से बचने के लिए अखिलेश ने राहुल का हाथ पकड़ा, लेकिन बचेंगे नहीं : मोदी 0

भाजपा की तेज आंधी से बचने के लिए अखिलेश ने राहुल का हाथ पकड़ा, लेकिन बचेंगे नहीं : मोदी

आमने सामने, उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में एक बार फिर अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, उत्तर प्रदेश में भाजपा की आंधी तेज है. यहां के मुख्‍यमंत्री किसी को भी पकड़ लेते हैं की कहीं उड़ न जाएं, बह न जाएं. पर भाजपा की आंधी उन्‍हें टिकने नहीं देगी. जब आंधी तेज होती है कोई भी सहारा ढूंढता है. इस बार भाजपा की आंधी तेज है और यूपी के सीएम राहुल गांधी को पकड़ कर सोच रहे हैं कि वो आंधी से बच जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं होगा.
मैं कालेधन का समर्थन करने वालों को सबक सिखाने के लिए स्क्रू टाइट कर रहा हूं. राजनीतिक दल मुझसे नाराज हैं क्योंकि मैं गलत काम करने वाले का स्क्रू टाइट कर रहा हूं. प्रधानमंत्री ने विकास का मंत्र दिया. विकास को परिभाषित करते हुए कहा कि ‘वि’ का अर्थ विद्युत ,‘का’ का अर्थ कानून व्यवस्था और ‘स’ का अर्थ सड़क है.
मोदी ने कहा, राजनीतिक दलों को मालूम है कि अगर मोदी को राज्यसभा में बहुमत मिल गया, तो सरकार ऐसे नियम बनायेगी जिससे वे पकड़े जायेंगे, और इसलिए वे डरे हुए हैं. उत्तरप्रदेश में पूर्व की सरकारों ने इस तरह से काम किया कि इसके चलते प्रसिद्ध अलीगढ ताला उद्योग बंद हो गया. मोदी ने कहा कि नोटबंदी के बारे में पर्याप्त योजना बनाई गई थी ताकि बैंकों में जमा सम्पूर्ण धन का ब्यौरा प्राप्त किया जा सके.
सपा पर विकास के लिए कुछ भी नहीं करने के लिए निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तरप्रदेश में सत्तारुढ़ पार्टी पर भ्रष्टाचार, जातिवाद और किसानों के बकाये का भुगतान करने के लिए कोई पहल नहीं करने का आरोप लगाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी पर जमकर निशाना साधा और कहा, उनको लग रहा है कि 70 साल के पाप का उन्‍हें हिसाब देना पड़ेगा, कोई तो आया है जो हिसाब मांग रहा है. मोदी ने कहा, ये चुनाव जीतने के लिए साथ नहीं आये हैं, साथ इसलिए आये हैं कि अगर मोदी आएगा तो ऐसे कानून बनाएगा कि चोर और लुटेरों के लिए कोई जगह नहीं बचेगा. नोटबंदी की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमने आधार और जनधन खाता से लोगों को पैसा देना शुरू किया और 40 हजार करोड़ जो चुहे खा जाते थे उसे बचा लिया.
मोदी ने कहा, अलीगढ़ के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रही है इसलिए उन्‍हें शहरों में भटकना पड़ रहा है. केंद्र सरकार ने मुद्रा योजना से लाखों युवाओं को करोड़ों रुपये उनके अपने रोजगार के लिए बांटे हैं. केंद्र सरकार की मुद्रा योजना से युवा अब दूसरों को रोजगार दे रहे हैं. मुद्रा योजना में बैंक बिना कोई गारंटी के 50 हजार रुपये दे रही है.
यूपी सरकार को राज्‍य के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. केंद्र में सरकार बनाते ही हमने नौकरी के लिए इंटरव्यू को बंद कर दिया. अब मॉर्कस के आधार पर नौकरी मिल रही है. मैंने यूपी सरकार को भ्रष्‍टाचार मिटाने की सलाह दी, लेकिन काम नहीं हुआ. नौकरी पाने के लिए क्‍या किसी अलग जाति में जन्‍म लेना जरूरी है. हमारी सरकार नवजवानों को न्‍याय दिलाएगी. न्‍याय दिलाने के लिए कानूनी लडा़ई लडेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, यूपी में सूरज ढलने के बाद कोई बहन बेटी अकेली घर के बाहर जा सकती है क्‍या. माताओं -बहनों की रक्षा होनी चाहिए की नहीं. गुंडागर्दी करने वालों को सजा मिलनी चाहिए की नहीं. मैं अलीगढ़ के लोगों से कहना चा‍हता हूं कि गुंडागर्दी के आतंक को खत्‍म करें. यूपी ने मुझे काफी प्‍यार दिया है और मुझे भी यूपी को बहुत कुछ देना है.
मोदी ने लोगों से पूछा, आज से पहले आपको गैस का चूल्‍हा लेना होता था तो क्‍या आसानी से मिलते थे, बिचोलियों को पैसे दिने होते थे कि नहीं. माताओं को लकड़ी के चूल्‍हे में खाना पकाना पड़ता था. लकड़ी के चूल्‍हे में खाना बनाने से माताओं और बहनों के स्‍वास्‍थ्‍य खराब हो रहे थे. लेकिन केंद्र मैं हमारी सरकार आयी तो हमने 1 करोड़ 80 लाख गैस का चूल्‍हा और गैस कनेक्‍शन बांटें.

Back to Top

Search