Comments Off on भाजपा की ताकत नहीं है कि वह आरक्षण खत्म कर दे 4

भाजपा की ताकत नहीं है कि वह आरक्षण खत्म कर दे

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि भाजपा की ताकत नहीं है कि वह आरक्षण खत्म कर दे। आरक्षण है और रहेगा। किसी में हिम्मत है तो इसे समाप्त करके दिखाए। वे ऐसा कर नहीं सकते। संविधान ने वंचित वर्ग के लोगों को ऊपर उठने के लिए आरक्षण रूपी ताकत दी है। इसे कोई समाप्त नहीं कर सकता।आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की ओर से आरक्षण पर पुनर्विचार किए जाने के मसले पर मंगलवार को मुख्यमंत्री ने एक निजी चैनल के चुनावी मंच पर आरक्षण का लाभ ले रहे लोगों से अपील किया कि वे अपना एक वोट भी ऐसे लोगों पर बर्बाद न करें जो इनके अधिकारों को समाप्त करना चाहते हैं। आरएसएस का राजनीतिक संगठन भाजपा है। हाल में तीन दिनों तक भाजपा के सभी नेता व मंत्री ने आरएसएस के शिविर में हाजिरी लगाई और कहा कि वे उसके एजेंडे पर अमल करेंगे।
अभी बिहार में चुनाव को देखते हुए अपनी फजीहत से बचने के लिए भाजपा कन्नी काट रही है। सीएम ने कहा कि आरएसएस का आजादी के आंदोलन से कोई वास्ता नहीं है, इसलिए उनको संविधान या लोगों को मिले संवैधानिक अधिकारों पर विश्वास नहीं है। महागठबंधन पर जातिवाद का आरोप लगाए जाने के सवाल पर कहा कि पीएम की जाति बताई गई। बिहार में राज्यपाल का परिचय जाति के आधार पर दिया गया और हम जवाब दे रहे हैं तो जातिवाद का आरोप लगाया जा रहा है। भाजपा पर विकास के मुद्दे को भटकाने का आरोप लगाया और चुनौती दी कि अगर विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ना है तो वे बहस करें। अप्रासंगिक हो चुके तथाकथित जंगलराज के नाम पर विकास मॉडल को डायवर्ट किया जा रहा है। लोगों को अकारण डराया जा रहा है।

Back to Top

Search