

भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
आधीआबादी, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, महानगर, राज्य January 13, 2025 , by ख़बरें आप तकपटना. नई लिस्ट से साफ़ है जाति के गणित को भी साधने की भरपूर कोशिश की गई है. ऐसे जिलाध्यक्ष जिनका परफॉर्मेंस लोकसभा चुनाव में बेहतर रहा है, उन्हें रिपीट किया गया है, जबकि शेखपुरा में पहली बार भाजपा की तरफ से यादव समाज के नेता को अध्यक्ष बनाया गया है. बिहार में भाजपा की नयी टीम बन रही है. चुनाव का साल है. नयी टीम में कई बातों का ध्यान रखा जा रहा है. संगठन को नए सिरे से खड़ा करने की कोशिश में लगी भाजपा अपने नए जिलाध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष के नामो का एलान कर रही है. नयी लिस्ट में सभी समीकरणों का साधने की कोशिश दिखाई दे रही है. इस बार जिला अध्यक्षों के चयन में पार्टी ने दो बात का सख्ती से पालन किया है. पहला उम्र 60 पार न हो, दूसरा अध्यक्ष वही बने जो पार्टी के वफादार सिपाही रहे हों या फिर जिनका बैकग्राउंड संघ से जुड़ा हो.महिलाओं की हिस्सेदारी चार प्रतिशत से भी कम भाजपा ने इस बार बड़े जिलों को दो संगठन जिला में बांटा गया है, वहां एक सवर्ण और एक पिछड़ा समाज से जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इस बार संगठन में मात्र 2 महिलाओं को जगह दी गई है, जो 4 प्रतिशत से भी कम है. नयर टीम में सम्राट चौधरी का दबदबा अब भी बरकरार है. नयी लिस्ट में लगभग 22-25 जिलाध्यक्षों को रिपीट किया गया है. ये वही जिलाध्ययक्ष हैं, जिनका चयन सम्राट चौधरी ने किया था. इससे ये तो तय हो गया है कि भले सम्राट चौधरी को संगठन की जिम्मेदारी से दूर किया गया है, लेकिन संगठन पर उनका दबदबा अब भी बरकरार है.
10 जिलों की कमान कुशवाहा के हाथ
संगठन में जातिगत हिस्सेदारी की बात करें तो भाजपा की ओर से जारी जिलाध्यक्षों की लिस्ट में इस बार 45 प्रतिशत सवर्ण हैं. इनमें ब्राह्मण, भूमिहार और राजपूत के साथ कायस्थ को जगह दी गई है. देखने वाली बात है कि इस बार सवर्ण के बाद सबसे ज्यादा तवज्जो कुशवाहा को दी गई है. इस बार भाजपा के तरफ से 10 जिलों की कमान कोइरी और कुर्मी के हाथ में दी गई है. वहीं, इस बार अतिपिछड़ा की बात करें तो पार्टी ने इलाकावार उनकी आबादी के हिसाब से उन्हें जिले के संगठन में हिस्सेदारी दी है. इस वर्ग में मल्लाह के अलावा, हलवाई, कानू और भगत की कैटेगरी से आने वाले नेताओं पर भी पार्टी ने दांव लगाया है, लेकिन,मुस्लिम समुदाय से एक भी व्यक्ति को मौका नहीं दिया है.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स