भाजपाई ही नहीं बनने देंगे मोदी को प्रधानमंत्री: मुलायम
उत्तर प्रदेश, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, राज्य, लोक सभा April 22, 2014 , by ख़बरें आप तकलोकसभा चुनाव के पूर्वाचल का रुख करते ही अब सपा के निशाने पर केवल और केवल भाजपा है। मुलायम सिंह यादव खुद स्वीकारते हैं कि बनारस संसदीय सीट से भाजपा के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी पार्टी के लिए चुनौती है। हालांकि उन्हें भाजपा को बहुमत न मिलने का इत्मीनान भी है।
नामांकन के लिए मंगलवार को आजमगढ़ जाने से पूर्व बाबतपुर हवाई अड्डा के सामने शगुनहां क्रांसिंग पर कार्यकर्ताओं के साथ संक्षिप्त बैठक को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने पूरे विश्वास के साथ कहा कि न तो भाजपा को बहुमत मिलने जा रहा और न ही मोदी जीतने जा रहे। बहुमत मिल भी गया तो भाजपा में कई छुपे रुस्तम हैं जो मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे। अपनी दावेदारी के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल सपा चुनाव लड़ रही है बाकी चीजें बाद में तय की जाएंगी।
सुबह करीब दस बजे लगभग 15 मिनट की बैठक के दौरान मुलायम सिंह ने पूर्वाचल में चुनौती का डटकर मुकाबला करने का आह्वान किया। तल्ख धूप और पसीने से तरबतर लेकिन पूरे तेवर में बोले, पूर्वाचल समाजवादियों का गढ़ है, यहां क्रांति की चेतना है। मोदी ने समाजवादियों के गढ़ में घुसकर चुनौती दी है, वाजिब जवाब दिया जाएगा।वास्तविक लड़ाई पूर्वाचल में ही है और उनके ही कारण यहां चुनाव लडऩा पड़ा। वह पूर्वाचल से नहीं लड़ते तो मैं भी नहीं लड़ता। मुलायम सिंह ने पूर्वाचल, खासकर बनारस संसदीय सीट के चुनाव की गंभीरता बताई, कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी का भान भी कराया। नरेंद्र मोदी पर तंज कसा कि उन्हें काशी और यहां के महत्व तक का पता नहीं।
मुलायम ने कहा कि मुझे बार-बार काशी आने की आवश्यकता नहीं, हर कार्यकर्ता मुलायम है, यह मानकर चुनाव लड़ें। चायवाला-पानवाला का जुमला भी मुलायम की जुबान पर आया। कैलाश चौरसिया को खानदानी पानवाला बताया। जाते जाते उन्होंने बूथ और वार्ड वार बैठक कर अपने घर का चुनाव मानकर मैदान में उतरने का निर्देश भी दिया।
सपा प्रमुख के संबोधन के बीच मछलीशहर का नाम न आने से वहां के कार्यकर्ताओं का धैर्य जवाब दे गया। हमारा सांसद कैसा हो, तूफानी सरोज जैसा हो’ के नारे गूंजते ही व्यवधान से नेताजी’ थोड़ा उत्तेजित होकर बोले-क्यों बीच में बोलते हो भाई। तूफानी सरोज कान में फुसफुसाए तो उन्हें भी झिड़की मिली, कहा कि हवाई अड्डा बनारस में है, अब किस क्षेत्र में है विवाद का विषय नहीं। भेदभाव करते हो, दोनों जगह काम करो। सभी को जिताओ, हो सके तो मुझे भी जिताने चले आना।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स