Comments Off on भाकपा ने 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की:बखरी से सूर्यकांत पासवान, तेघड़ा से राम रतन सिंह, बछवाड़ा से अवधेश कुमार राय को टिकट मिला 3

भाकपा ने 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की:बखरी से सूर्यकांत पासवान, तेघड़ा से राम रतन सिंह, बछवाड़ा से अवधेश कुमार राय को टिकट मिला

चुनाव, ताज़ा समाचार, बिहार, विधान सभा

हरलाखी से रामनरेश, झंझारपुर से रामनारायण, रुपौली से विकास चन्द्र को मैदान में उतारा
भाकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) ने महागठबंधन में सीटों के बंटवारे में अपने हिस्से आई छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी ने बखरी से सूर्यकांत पासवान, तेघड़ा से राम रतन सिंह, बछवाड़ा से अवधेश कुमार राय, हरलाखी से रामनरेश पाण्डेय, झंझारपुर से रामनारायण यादव और रुपौली से विकास चन्द्र मंडल को टिकट दिया है।
पार्टी के राज्य सचिव मंडल ने कपिदेव यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में गठबंधन की ओर से अब तक प्राप्त 6 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों को तय किया।
भाकपा ने कहा है कि उसे राज्यव्यापी सांगठनिक विस्तार और राजनीतिक प्रभाव की दृष्टि से काफी कम सीटें मिलीं। पार्टी ने एनडीए को राज्य की सत्ता से बाहर रखने के लिए इस स्थिति को स्वीकार किया।

Back to Top

Search