Comments Off on बॉलीवुड अभिनेता इंदर कुमार गिरफ्तार 3

बॉलीवुड अभिनेता इंदर कुमार गिरफ्तार

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बॉलीवुड, मनोरंजन

फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर 23 वर्षीय एक मॉडल से कथित तौर पर बलात्कार करने और उसपर हमला करने को लेकर बॉलीवुड अभिनेता इंदर कुमार सराफ को आज गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक पीडिता को अभिनेता के उपनगरीय अंधेरी स्थित आवास में कल शाम बुलाया गया था जहां उसने मॉडल के सिर पर बीयर के एक बोतल से वार किया. पीडिता ने यह भी आरोप लगाया है कि इंदर कुमार ने उसका यौन उत्पीडन किया जिसने उसे बॉलीवुड फिल्मों में मुख्य भूमिकाएं दिलाने का वादा किया था.
पुलिस ने बताया कि कुमार और उनकी पत्नी पल्लवी के बीच कल शाम वर्सोवा स्थित सेवन बंगला के शांतिनिकेतन इमारत स्थित अपने आवास में तीखी बहस हुई थी. इसके बाद पल्लवी वर्सोवा पुलिस थाना गई जहां उसने अपने पति पर किसी अन्य महिला के साथ प्रेम संबंध होने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि इंदर कुमार भी पुलिस थाना पहुंचे और अपनी पत्नी के साथ मामले को सुलझा लिया तथा घर लौट गए.
पुलिस थाना के वरिष्ठ निरीक्षक हरिशचंद्र पारमले ने बताया, ‘‘इसके बाद पीडिता को चीजें स्पष्ट करने के लिए अभिनेता के आवास में बुलाया गया. पर, स्थिति काबू से बाहर हो गई और आरोपी ने पीडिता पर बीयर के एक बोतल से वार किया.’’पीडिता द्वारा एक शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद अभिनेता के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. इस अभिनेता ने वांटेड, मा तुझे सलाम, खिलाडियों का खिलाडी, बागी और मासूम जैसी फिल्मों में काम किया है.

Back to Top

Search