Comments Off on बैन नोट जमा करवाने का आज आखिरी दिन, कल राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8

बैन नोट जमा करवाने का आज आखिरी दिन, कल राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राष्ट्र के नाम संबोधन देंगे जिसमें उम्मीद की जा रही है कि वह चलन से बाहर हो चुके नोटों को जमा कराने के शुक्रवार को 50 दिन पूरे होने के बाद आगे का खाका पेश करेंगे. प्रधानमंत्री अपने संबोधन में नोटबंदी के बाद के रोडमैप के बारे में बोल सकते हैं. वह नोटबंदी के बाद से एक बड़ी समस्या बने रहे नकदी के प्रवाह को सुगम बनाने के लिए उठाये जाने वाले कदमों पर भी पर बोल सकते हैं.
यह राष्ट्र के नाम उनका दूसरा संबोधन होगा. इससे पहले आठ नवंबर को अपने पहले संबोधन में उन्होंने 500 और 1000 के पुराने नोटों का प्रचलन बंद करने की घोषणा की थी. प्रधानमंत्री अपने दूसरे संबोधन में आठ नवंबर को हुई नोटबंदी की घोषणा के बाद अर्थव्यवस्था के सामने पेश आयी समस्याओं से निपटने के कदमों पर भी बोल सकते हैं.
आज है अंतिम दिन 500 व 1000 के पुराने नोट बैंकों व डाकघरों में जमा कराने की आज अंतिम तिथि है. इसके बाद आरबीआइ के क्षेत्रीय कार्यालयों में ये नोट जमा होंगे, लेकिन इसके लिए एक हलफनामा देकर बताना होगा कि अब तक इसे क्यों नहीं बदला गया.

Back to Top

Search