बीस साल बाद ऐश्वर्या के साथ काम करने को तैयार सुष्मिता
ताज़ा समाचार, बॉलीवुड, बॉलीवुड गैलरी, मनोरंजन, मुम्बई April 5, 2014 , by ख़बरें आप तकबॉलीवुड की दो सुंदरियां अपने गिले-शिकवे भूलकर पर्दे पर साथ आने को तैयार हो गईं हैं। जी हां हमें ‘एड गुरु’ प्रह्लंाद कक्कड़ की फिल्म ‘हैपी एनिवर्सरी’ में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करने के लिए सुष्मिता की मंजूरी का इन्तजार था और सुष्मिता ने फिल्म के लिए अपनी हामी भर दी है, यही नहीं वे इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित भी हैं।
इस फिल्म के जरिये ऐश्वर्या भी काफी सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। अपनी बेटी आराध्या की परवरिश के कारण उन्होंने अब तक फिल्मों से दूरी बना कर रखी थी। पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए सुष्मिता ने कहा, ‘मैं मिस इंडिया में अपनी प्रतिद्वंद्वी रही ऐश्वर्या के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। हमारे बीच किसी तरह की कोई दुश्मनी नहीं है। ऐश्वर्या एक अच्छी इंसान हैं।’ यही नहीं कुछ सालों पहले सुष्मिता ने कहा था कि ऐश्वर्या जितना हार्ड वर्क करती हैं उतना कोई कर नहीं सकता है। फिल्म में ऐश्वर्या और सुष्मिता के साथ अभिषेक बच्चन प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे।
गौरतलब है कि पहले चर्चा थी कि मिस इंडिया की प्रतियोगिता के बाद से दोनों के बीच तनाव बढ़ गया था, लेकिन इतने सालों बाद सब कुछ बदल गया है। सुष्मिता ने अपनी तरफ से सारे गिले शिकवे दूर कर दिए हैं। इस फिल्म के साथ 20 साल दोनों साथ नजर आएंगी।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स