Comments Off on बीएचयू कैंपस में फिर हिंसा, एक्शन में सीएम योगी, वीसी ने तोड़ी चुप्पी 2

बीएचयू कैंपस में फिर हिंसा, एक्शन में सीएम योगी, वीसी ने तोड़ी चुप्पी

अपराध, उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें

बीएचयू में छेड़खानी को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं पर लाठीचार्ज के बाद पैदा तनाव अब भी कायम है. बीती रात हुए हिंसक घटनाओं के बाद रविवार दोपहर अचानक परिसर का माहौल एकाएक गर्म हो गया. दोपहर 12 बजे ब्रोचा छात्रावास के सामने से गुजर रहे ट्रैक्टर में आग लगा दी गई, वहीं एलडी गेस्ट हाउस चौराहे पर शांति मार्च निकाल रही छात्राओं पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों ने लाठीचार्ज कर दिया.
बीएचयू के वीसी प्रो जीसी त्रिपाठी ने शाम पांच बजे तक हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया है. इस बीच पूरी घटना को लेकर सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मामले में लापरवाही पर जल्द ही बड़े अफसरों पर कार्रवाई की जायेगी. तीन दिनों से लगातार चल रहे विरोध के बीच कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी की पहली प्रतिक्रिया मीडिया में सामने आयी है. वीसी त्रिपाठी ने कहा कि हमारी एक छात्रा के साथ दुर्भाग्युपूर्ण घटना हुई है. हम दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी एक्शन लेंगे. कुछ सीसीटीवी के इंस्टॉलेशन को लेकर शिकायत थी. जिसपर काम चल रहा है. लड़कियों ने कहा है सुरक्षा को लेकर ज्यादा संवेदनशील होना चाहिए. मैं छात्राओं के विचार से समहमत हूं.
गौरतलब है कि देर रात छेड़खानी को लेकर छात्राएं प्रदर्शन कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया.जिसकी खबर फैलते ही छात्राओं के समर्थन में दूसरे हॉस्टल के छात्र भी आंदोलन में कूद गए और कुछ ही देर में आंदोलन हिंसक हो उठा. हालात को काबू में पाने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने हवाईं फायरिंग की तो दूसरी तरफ से भी आगजनी की गई और पेट्रोल बम फेंके गए.माहौल इतना खराब हो गया की आसपास के जिलों से फोर्स मंगाई गई, लेकिन छात्रों की मोर्चाबंदी नहीं टूटी. रह रहकर पथराव होता रहा.
लड़कियों ने एफआईआर में कहा था- छात्रावास के समीप लड़के करते हैं हस्तमैथुन
सुरक्षा को लेकर छात्राओं ने एफआईआर भी दर्ज कराया था. एफआईआर में छात्रों ने शिकायत की थी कि छात्रावास के समीप लड़के हस्तमैथुन करते हैं और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं. छात्रावास से आने – जाने का मार्ग सुरक्षित नहीं है. वहीं रात में सुरक्षा अधिकारी का तैनाती नहीं की गयी है. छात्राओं का कहना था कि आये दिन रास्ते में छेड़छाड़ की घटानएं होती रहती है. कैंपस में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को छेड़छाड़ का सामना करना पड़ता है, हम सबके लिए यह अत्यंत शर्मनाक है.
गुरूवार को छात्रा के साथ हुई थी छेड़खानी
गुरुवार की शाम बीएफए द्वितीय वर्ष की एक छात्रा दृश्यकला संकाय से हास्टल की ओर जा रही थी. इस दौरान भारत कला भवन के पास कुछ शोहदों ने उससे छेड़खानी की और कपड़े उतारने की कोशिश की. इस घटना से सहमी छात्रा ने बचाने की गुहार लगाई. छात्रा के मुताबिक चंद कदम की दूरी पर बैठे सुरक्षाकर्मियों ने उस पर ध्यान नहीं दिया. छात्रा ने जब इस बात की शिकायत की तो यह कहकर टाल दिया गया कि इतनी शाम को तुम्हें बचकर चलना चाहिए. इस घटना की जानकारी मिलते ही छात्राओं में उबाल आ गया.
लाठीचार्ज के बाद बिगड़ी हालत
सिंहद्वार के बाहर और भीतर लगातार चल रहे युद्ध जैसी हालात में पुलिस चाहकर भी कार्रवाई कर नहीं पा रही थी. इस बीच अधिकारी के ऊपर भी पथराव किया गया. देर रात तक तनाव की स्थिति बनी रही. कुछ छात्राएं धरना के साथ ही दोपहर में भूख हड़ताल पर बैठ गई थीं. उनकी मांग थी कि कुलपति मौके पर आकर उनकी बात व समस्याएं सुनें जबकि प्रशासन का तर्क था कि कुलपति धरनास्थल पर नहीं जाएंगे. दोनों पक्षों की जिद के कारण बीएचयू का माहौल गरम बना रहा. मामला बिगड़ते देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद स्थिति खराब हो गयी. छात्रों ने पत्थर और पेट्रोल बम फेंके.
कैंपस में इंटरनेट बंद, हॉस्टल के अंदर प्रवेश कर रही है वज्रवाहन
बताया जा रहा है कि देर रात हुए बवाल के बाद कैंपस खाली करने का आदेश दे दिया गया है. दो अक्टूबर तक बीएचयू कैंपस बंद रहेगा. भारी तनाव को देखते हुए 25 थानों की पुलिस बुलायी गयी थी और 1500 पुलिस बल तैनात किया गया था. एक तरह से कर्फ्यू जैसे हालात बन गए हैं. एसपी सिटी, सीओ कैंट, एसओ चेतगंज, एसओ लंका, एएओ भेलूपुर फोर्स के साथ अंदर छात्रों से मोर्चा ले रहे थे.

Back to Top

Search