बिहार:1 से 5 तक के शिक्षक अभ्यर्थियों की सूची एक सितंबर तक एनआईसी पोर्टल पर
कैरियर, युवा August 28, 2020 , by ख़बरें आप तकप्रारंभिक स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक शिक्षक बहाली के लिए अभ्यर्थियों की सूची 1 सितंबर तक एनआईसी पोर्टल पर अपलोड करना है। सूची एक्सेल सीट में ही अपलोड होगा। 2 सितंबर से 9 सितंबर तक अभ्यर्थियों से आपत्ति ली जाएगी। आपत्ति का निराकरण करना है। लापरवाह नियोजन इकाई पर सक्षम प्राधिकार के माध्यम से कार्रवाई होगी। इसके पहले कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षक अभ्यर्थियों की मेधा सूची जिला के एनआईसी वेबसाइट पर अपलोड है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने शुक्रवार को सभी डीईओ व डीपीओ (स्थापना) को पत्र भेजा है।
पत्र में कहा गया है कि नियोजन इकाई सभी अभ्यर्थियों की सूची एक साथ एनआईसी पोर्टल पर 1 सितंबर तक अपलोड करा दें। अभ्यर्थी अपने आवेदन की स्थिति देख सकें। अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आपत्ति के लिए 2 सितंबर से लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा।
अभ्यर्थियों से 7 दिनों में प्राप्त आपत्ति प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से सभी नियोजन इकाइयों को उपलब्ध कराना संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का दायित्व होगा। बीडीओ, बीईओ और प्रखंड साधनसेवियों की सहायता से पंचायत नियोजन इकाई स्तर पर आपत्ति का निराकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। आपत्ति निराकरण में लापरवाही करने वाले नियोजन इकाई पर सक्षम प्राधिकार के माध्यम से कार्रवाई होगी। सूची तैयार रहने से हाईकोर्ट के आदेश के बाद जल्द बहाली प्रक्रिया पूरी करायी जा सके। प्रारंभिक स्कूलों में 90763 शिक्षकों की बहाली होनी है।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स