

बिहार से पांच सांसद निर्विरोध पहुंचे राज्यसभा
चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार, मुम्बई June 3, 2016 , by ख़बरें आप तकराज्यसभा चुनाव में जदयू नेता शरद यादव, आरसीपी सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. वहीं दूसरी ओर राजद के उम्मीदवार राम जेठमलानी और मीसा भारती भी निर्विरोध राज्यसभा के लिये निर्वाचित हुए हैं. जदयू की ओर से आरसीपी सिंह और वरिष्ठ नेता शरद यादव ने अपना नामांकन दाखिल किया था. राज्यसभा में महागंठबंधन के दो मुख्य दलों राजद और जदयू के दो-दो उम्मीदवार राज्यसभा पहुंच गये हैं. वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गोपाल नारायण सिंह भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. बिहार से 5 राज्यसभा सांसद उच्च सदन में पहुंचेंगे.
वहीं बिहार विधान परिषद चुनाव में जदयू की ओर से गुलाम रसूल बलियावी, सीपी सिन्हा और राजद की ओर से कमरे आलम और रणविजय सिंह निर्वाचित हुए हैं.कांग्रेस के तनवीर अख्तर और भाजपा के अर्जुन सहनी और विनोद नारायण झा भी निर्वाचित हुए हैं. हाल में सभी विधान परिषद और राज्यसभा के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया था.
गौरतलब हो कि बिहार में आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन था. चुनाव में सिर्फ जरूरी उम्मीदवार ही बच गये थे, जिन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया. उधर महाराष्ट्र से भी छह सीटों पर प्रत्याशियों का चुनाव निर्विरोध हो गया. महाराष्ट्र से निर्वाचित उम्मीदवारों में बीजेपी के पीयूस गोयल, विनय सहस्त्रबुद्धे, डॉ. विकास महात्मे और शिवसेना से संजय राउत शामिल हैं.
झारखंड में राज्यसभा का चुनाव 11 जून को होना है. वहां से 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स