Comments Off on बिहार सरकार की हाई लेवल मीटिंग में अब मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे अधिकारी 1

बिहार सरकार की हाई लेवल मीटिंग में अब मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे अधिकारी

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

बिहार सरकार की हाई लेवल मीटिंग में अब अधिकारी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे. इन बैठकों के दौरान अधिकारियों के मोबाइल फोन ले जाने पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी गई है. बिहार सरकार के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी के हवाले से सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार अधिकारी बैठकों के दौरान भी अपने मोबाइल फोन पर व्यस्त रहते हैं, ऐसे में बैठक बाधित होती है जिसे लेकर यह आदेश जारी किया गया है.
इस बारे में प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने जो लेटर जारी किया है, इसमें कहा गया है कि इसमें मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, मुख्य सचिव व विकास आयुक्त के द्वारा ली गई मीटिंग शामिल हैं. इन बैठकों में शामिल होने वाले अधिकारियों के द्वारा मोबाइल फोन रखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. मालूम हो कि इससे पहले कई बार देखा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मीटिंग के दौरान भी कई अधिकारी अपने मोबाइल पर व्यस्त रहते हैं.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश

Back to Top

Search