Comments Off on बिहार : शराब तस्करी को लेकर पुलिस अधिकारियों को DGP ने दी चेतावनी 17

बिहार : शराब तस्करी को लेकर पुलिस अधिकारियों को DGP ने दी चेतावनी

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. शराब पीने, रखने और इसकी खरीद बिक्री पर कठोर सजा का प्रावधान भी है. शराबबंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने के अभियान में स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगे हुए हैं. समय-समय पर अधिकारियों के अलावा उत्पाद विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किया जाता है. शराबबंदी के बाद अब तक हजारों लीटर अवैध शराब और करोड़ों रुपये मूल्य की विदेशी शराब को बरामद किया जा चुका है. लगातार छापेमारी चलती रहती है और सूबे में रोजाना कहीं ना कहीं बड़ी शराब की खेप पकड़ी जा रही है. ऐसे में शराबबंदी को पूर्ण रुपेण सफल करने में प्रशासन की भूमिका काफी अहम है. अवैध शराब की बिक्री और तस्करी को रोकने के लिये बिहार के पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर ने एक बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
जानकारी के मुताबिक डीजीपी पीके ठाकुर ने पुलिस अधिकारियों को शराब तस्करी रोकने के लिये जरूरी निर्देश दिये. पीके ठाकुर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए चेताया कि शराबबंदी मामले में लापरवाही बरतने वाले किसी भी स्तर के अधिकारी पर सख्त कार्रवाई होगी. डीजीपी ने साफ दो टुक में कहा कि इस अभियान में लापरवाही बरतने पर चाहे वह किसी भी पद पर बैठा हुआ अधिकारी हो, उस पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Back to Top

Search