

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले शाह और नीतीश ने मंच साझा कर दिया कड़ा संदेश
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, विधान सभा February 3, 2020 , by ख़बरें आप तकएनडीए में 2017 के जुलाई में जेडीयू की वापसी के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली संयुक्त रैली थी, जो कई मायने में खास है।
एनडीए में जेडीयू की वापसी के बाद नीतीश-शाह की पहली रैली
यद्यपि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ नीतीश कुमार का समीकरण जगजाहिर है और जब भी 2019 के दौरान पीएम मोदी ने बिहार में रैली की वहां पर नीतीश ने उनके साथ मंच साझा किया। लेकिन, शाह के साथ मंच साझा करना एक नया संकेत है और यह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बड़ा संदेश है।
नीतीश की अगुवाई में ही एनडीए लड़ेगा बिहार चुनाव
अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में 16 रैलियां की थी। जब उनकी पार्टी के लोगों ने नीतीश के नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया और उप-चुनावों में हार समेत कई मुद्दों पर उन्हें किनारा करने की कोशिश की तो उस समय शाह ने दो बार सार्वजनिक तौर पर यह साफ किया कि नीतीश बिहार में एनडीए के नेता हैं और उनके नेतृत्व में ही बिहार का 2020 विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।
जेडीयू के दिल्ली प्रभारी और बिहार सरकार में मंत्री संजय कुमार झा ने कहा- “अमित शाह के साथ मंच साझा लंबा चलेगा ताकि पार्टी के अंदर और बाहर आलोचकों का मुंह बंद कराया जा सके कि एनडीए एक, मजबूत और एकजुट है।”
रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जेडीयू उम्मीदवार के लिए एक रैली की जबकि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दूसरे जेडीयू उम्मीदवार के लिए रैली की। दिल्ली में दो सीट पर जेडीयू के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स