Comments Off on बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के लिए तैयारियां पूरी 13

बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के लिए तैयारियां पूरी

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बिहार, विधान सभा

बिहार विधानसभा के आगामी 27 जून से शुरु होने वाले मानसून सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है.बिहार विधानसभा की पत्रकार दीर्घा समिति की बैठक के बाद आज विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि आगामी 27 जून से शुरु होगी और 31 जुलाई तक चलने वाले इस मानसून सत्र के दौरान सदन सुचारु रुप से चले, इसके लिए अंतिम रुप से तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
यह पूछे जाने पर कि बागी विधायकों से निपटने के लिए सदन में अप्रिय स्थिति के उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए क्या कोई विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं, चौधरी ने किसी प्रकार की हिंसा की आशंका को खारिज किया.उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा ने हमेशा लोकतांत्रिक मूल्यों और संसदीय परंपरा का निर्वहन किया है और इस बार भी ऐसा ही देखने को मिलेगा.
चौधरी ने मीडिया से खबरों में जगह पाने के लिए मसखरेपन का सहारा लेने वाले सदस्यों को बढावा नहीं दिए जाने का अनुरोध किया. उन्होंने बताया कि पूर्व की भांति इस बार भी लोकतांत्रिक प्रणाली के अवलोकन के लिए प्रत्येक दिन विभिन्न स्कूलों के 50 छात्र-छात्रओं को सदन की कार्यवाही देखने का अवसर प्रदान किया जाएगा.

Back to Top

Search