

बिहार मैट्रिक रिजल्ट 2017: लखीसराय के प्रेम कुमार बने टॉपर, टॉप-10 में 6 विद्यार्थी सिमुलतला के
कैरियर, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार June 22, 2017 , by ख़बरें आप तकलखीसराय स्थित गोविंद हाई स्कूल के छात्र प्रेम कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें 465 अंक मिले हैं, जो कुल अंक का 93 फीसदी है. मैट्रिक की सेकेंड और थर्ड टॉपर सिमुलतला की भाव्या और हर्षिता रहीं. भाव्या को 462 अंक मिले, जो कुल अंक का 92 फीसदी है. किशनगंज के रवि कुमार रॉय परीक्षा में चौथे स्थान पर रहे.
बीएसइबी के प्रमुख आनंद प्रकाश ने बताया कि इंटर आर्ट्स में हुई गड़बड़ी को देखते हुए इस बार सभी स्कूलों का वेरिफिकेशन कराया गया. टॉपर छात्रों का भी फिजिकल वेरिफिकेशन किया गया. इसलिए इस बार किसी प्रकार की त्रुटि की संभावना नहीं के बराबर है.
उधर, सेकेंड टॉपर भाव्या ने भी इस बात की पुष्टि की कि वेरिफिकेशन के लिए उन्हें भी बुलाया गया था. भाव्या की इच्छा है कि वह इंजीनियर बने. वहीं, थर्ड टॉपर हर्षिता ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि और अधिक नंबर मिलेंगे, लेकिन जो नंबर उन्हें मिले हैं, उससे वह संतुष्ट है.
लालू ने बिहार टॉपर घोटाला मामले में बीजेपी पर बोला हमला
ज्ञात हो कि इस बार 17,23,911 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. इनमें से सिर्फ 8,63,950 विद्यार्थी ही पास हुए. इस बार छात्रों का प्रदर्शन छात्राओं की तुलना में बेहतर रहा.
ये हैं टॉप-10 विद्यार्थी
1- प्रेम कुमार- गोविंद हाई स्कूल- 465
2.भव्या कुमारी, सिमुलतला आवासीय विद्यालय-464
3. हर्षिता कुमारी सिमुलतला आवासीय विद्यालय 462
4- अनिल कुमार राय- कारकुन लाल हाईस्कूल, अल्ताहाट-460
5- शुभम कुमार पांडे- एसजेआर हाईस्कूल, बिशुनपुर- 460
6-शिवम कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 460
7-दीपालोक कौशिक- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 459
8-मानव गोपाल- सिमुलतला आवासीय विद्यालय- 458
9-सत्यजीत कुमार- आरपीएस हाईस्कूल, पोखरिया- 458
10-प्रज्ञा आनंद-सिमुलतला आवासीय विद्यालय-458
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-

रीसेंट पोस्ट
- संविधान,गांधी परिवार से लेकर केजरीवाल तक,पीएम मोदी ने विपक्ष को मुद्दों पर घेरा
- हरियाणा कैबिनेट ने वन्य जीव संरक्षण नियम को दी मंजूरी
- सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
रीसेंट कमेंट्स