Comments Off on बिहार में 514 लोगों की जान लेने के बाद बाढ़ की स्थिति में सुधार 1

बिहार में 514 लोगों की जान लेने के बाद बाढ़ की स्थिति में सुधार

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

बिहार में बाढ़ की स्थिति में आज और सुधार आया और राज्य में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसी के हताहत होने की कोई ताजा सूचना नहीं मिली. आपदा प्रबंधन विभाग की एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि कई स्थानों में पानी का स्तर कम हो रहा है. लोग अपने घरों में लौट रहे हैं और राहत शिविरों की कल की 116 संख्या कम होकर 107 रह गयी है. इसमें कहा गया है कि बाढ़ में मरने वालों की संख्या 514 बनी हुई है. इसके अलावा 19 जिलों में बाढ प्रभावितों की संख्या भी 1.71 करोड़ बनी हुई है.
विभाग ने बताया कि कल तक शिविरों में 61,495 लोग रह रहे थे। अब उनकी संख्या कम होकर 57,109 रह गयी है. इसमें कहा गया है कि बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में 318 सामुदायिक रसोइयों में कुल 1.20 लाख लोगों ने भोजन किया. राष्ट्रीय एवं राज्य आपदा मोचन बल के दलों के अलावा सैन्य कर्मी भी राहत एवं बचाव कार्यों में शामिल हैं. इस बीच, बिहार एवं झारखंड के विभिन्न संगठनों ने ‘मुख्यमंत्री राहत कोष ‘ में बाढ़ प्रभावित लोगों के राहत कार्य के लिए 18.51 लाख रुपये का योगदान दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दान देने वाले लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि लोगों को बाढ़ प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनशील होना चाहिए और खुलकर दान करना चाहिए.

Back to Top

Search