Comments Off on बिहार में 36314 संक्रमित,कोरोना के रिकॉर्ड 2803 नए मरीज मिले, पटना में 544 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई 1

बिहार में 36314 संक्रमित,कोरोना के रिकॉर्ड 2803 नए मरीज मिले, पटना में 544 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कोरोना के रिकॉर्ड 2803 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, 24 जुलाई को 1021 और 23 जुलाई को 1782 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
पटना के 544 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी तरह नालंदा में 225, कटिहार में 177, रोहतास में 168, भागलपुर में 149, गया में 134, पूर्णिया में 120, भोजपुर में 117, वैशाली में 114, बेगूसराय में 113 और पूर्वी चंपारण में 100 नए संक्रमित मिले हैं।
समस्तीपुर के 77, अररिया के 55, मधुबनी और मुजफ्फरपुर के 54-54, बक्सर के 52, जहानाबाद के 46, सुपौल के 45, खगड़िया और शेखपुरा के 41-41 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लखीसराय में 39, सारण में 33, दरभंगा में 30, मधेपुरा व सहरसा में 28-28, गोपालगंज तथा सीतामढ़ी में 26-26, अरवल और किशनगंज में 25-25 मरीज मिले हैं। औरंगाबाद के 21, जमुई के 17, सीवान के 15, शिवहर के 14, मुंगेर व पश्चिम चंपारण के 12-12, बांका के 9, कैमूर और नवादा के 2-2 लोगों को कोरोना का संक्रमण हुआ है।

Back to Top

Search