Comments Off on बिहार में सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन,लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ियों के प्रयोग पर पूरी तरह रोक 1

बिहार में सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन,लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ियों के प्रयोग पर पूरी तरह रोक

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

वीआइपी कल्चर खत्म करने के केंद्र के फैसले का असर अब बिहार पर पूरी तरह दिखने लगा है. इसे लेकर बिहार सरकार ने गाड़ियों पर लाल और नीली बत्ती के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया. राज्य सरकार ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना को जारी कर दिया. वहीं दूसरी ओर, एंबुलेंस पर बैगनी रंग के फ्लैसर के इस्तेमाल की इजाजत दी गयी है. हालांकि, यह भी कहा गया है कि इमरजेंसी में सरकारी गाड़ियों पर नीली बत्ती का प्रयोग किया जा सकता है, वाहनों पर लाल और नीली बत्ती के प्रयोग पर पूरी तरह रोक रहेगी. अधिसूचना में विशेष परिस्थितियों के दौरान कुछ छूट प्रदान की गयी है.
जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार ने अब इस अधिसूचना को पूरी तरह राज्य में लागू कर दिया है. बिहार के वैसे तमाम मंत्री और विधायक जो इस आदेश का कल तक इंतजार कर रहे थे और लाल बत्ती को लेकर कई तरह की बयानबाजी कर रहे थे, उसपर रोक लग गयी है. अधिसूचना के बाद सभी को गाड़ियों से लाल और नीली बत्ती हटानी होगी.

Back to Top

Search