बिहार में रगड़-रगड़ के धोया, कुछ धुलाई बाकी जो अब यूपी करेगा-लालू
आमने सामने, उत्तर प्रदेश, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार January 20, 2017 , by ख़बरें आप तकयूपी चुनाव से पहले आरएसएस प्रवक्ता मनमोहन वैद्य की ओर से आरक्षण खत्म करने संबंधी दिये गये बयान पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज ट्वीट कर तीखी प्रतिक्रिया दी है. लालू प्रसाद ने ट्वीट में लिखा है कि मोदी जी आपके आएसएस के प्रवक्ता आरक्षण पर फिर अंट-शंट बके है. भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने आगे लिखा है, बिहार में रगड़-रगड़ के धोया, शायद कुछ धुलाई बाकी रह गयी थी जो अब यूपी जमकर करेगा.
मोदी जी आपके RSS प्रवक्ता आरक्षण पर फिर अंट-शंट बके है। बिहार में रगड़-रगड़ के धोया,शायद कुछ धुलाई बाकी रह गई थी जो अब यूपी जमकर करेगा।
राजद सुप्रीमो ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, आरएसएस पहले अपने घर में लागू सौ फीसदी आरक्षण की समीक्षा करें. कोई गैर स्वर्ण पिछड़ा, दलित व महिला आजतक संघ प्रमुख क्यों नही बने है? बात करते है. लालू प्रसाद ने आगे कहा कि आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है. आरएसएस जैसे जातिवादी संगठन की खैरात नहीं है. इसे छिनने की बात करने वालों को औकात में लाना मेरे वर्गों को आता है.
आरक्षण संविधान प्रदत्त अधिकार है।RSS जैसे जातिवादी संगठन की खैरात नहीं।इसे छिनने की बात करने वालों को औकात में लाना कमेरे वर्गों को आता है
उल्लेखनीय है कि आरएसएस प्रवक्ता मनमोहन वैद्य ने आरक्षण खत्म करने की वकालत करते हुए कहा कि आरक्षण के नाम पर सैकड़ों साल तक लोगों को अलग करके रखा गया, जिसे खत्म करने की जिम्मेदारी हमारी है. आरक्षण देने से अलगाववाद को बढ़ावा मिलता है. आरक्षण के बजाय अवसर को बढ़ावा देना चाहिए. बता दें कि बिहार चुनाव से पहले मोहन भागवत ने ऐसा ही बयान दिया था जो मुद्दा बना था. इसके बाद खुद प्रधानमंत्री मोदी को सामने आकर कहना पड़ा था कि आरक्षण कोई हाथ भी नहीं लगाएगा.
तुरंत देखे
-
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट पोस्ट
- मिथिला की धरती दरभंगा में रुद्र फाउंडेशन ऑफ इंडिया (सामाजिक संस्था) रोहतास को राष्ट्रीय अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
- बिहार बंद का मिला-जुला असर, कई स्थानों पर दिखी जोर जबरदस्ती
- भाजपा का बिहार में कुशवाहा जाति पर भरोसा कायम, नयी टीम में नहीं मिली महिलाओं को तवज्जो
- नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से दिया इस्तीफा, 8 जून को मिल सकता है देश को नया प्रधानमंत्री
- गठबंधन (इंडिया) सीट बंटवारे पर सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रही बात- खरगे
रीसेंट कमेंट्स