Comments Off on बिहार में मैट्रिक 11 मार्च और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से 1

बिहार में मैट्रिक 11 मार्च और 12वीं की परीक्षा 24 फरवरी से

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

बिहार में मैट्रिक की परीक्षा 11 मार्च से होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से यह जानकारी मिली है। इस परीक्षा में पूरे राज्य से 16 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। साढ़े 14 लाख छात्र नये परीक्षार्थी होंगे।
वहीं इंटर की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो जाएगी। यह परीक्षा 5 मार्च तक चलेगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. लालकेश्वर प्रसाद ने बताया कि परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है। परीक्षा में लगभग साढ़े 13 लाख से अधिक विद्यार्थी शमिल होंगे। परीक्षा कार्यक्रम का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। बायोलॉजी के पेपर से परीक्षा की शुरुआत होगी। इसके बाद प्रैक्टिकल होगा। छात्रों का परीक्षा फॉर्म जनवरी में भराया जाएगा। परीक्षा के एक माह पूर्व छात्रों को मॉडल पेपर उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसबार एक लाख से अधिक नए छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। मैट्रिक परीक्षा की तिथि भी जल्द घोषित कर दी जाएगी।

Back to Top

Search