बिहार में मतदान से पहले नक्सली हमला, दो जवान शहीद
अपराध, चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, राज्य, लोक सभा April 10, 2014 , by ख़बरें आप तकबिहार में आज सुबह माओवादियों द्वारा किए गए एक बम विस्फोट में, जमुई संसदीय सीट के एक मतदान केंद्र जा रहे सीआरपीएफ के दो जवान मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए. खडगपुर के डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि सीआरपीएफ और बिहार पुलिस का दल दो जीपों में सवार हो कर जा रहा था.भीमबंध जंगल के प्रवेश स्थल के समीप सवालाख बाबा मंदिर के पास पुल के नीचे लगाए गए आईईडी में माओवादियों ने विस्फोट कर दिया और जवान विस्फोट की चपेट में आ गए.
सीआरपीएफ के दो घायल जवानों ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड दिया.तीन अन्य घायलों को राज्य की राजधानी पटना से करीब 170 किमी दूर मुंगेर जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रंजन ने बताया कि यह घटना जमुई (अजा, सुरक्षित) सीट पर मतदान शुरु होने से ठीक डेढ घंटा पहले, सुबह करीब 5 बज कर 30 मिनट पर हुई. जमुई संसदीय सीट से लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान चुनाव लड रहे हैं. उनका मुकाबला जदयू के नेता और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी तथा राजद के सुधांशु शेखर भास्कर से है.
जमुई सहित बिहार की छह संसदीय सीटों पर आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. सभी छह सीटें..जमुई, औरंगाबाद, सासाराम, गया, नवादा और कराकट राज्य के नक्सल प्रभावित इलाकों में हैं.माओवादियों ने पहले ही यहां चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया है. गया में भी इमामगंज के पाकड़डीह से पुलिस ने दो केन बम बरामद किया है. आज सुबह गया से ही बरामद चार बम को सीआरपीएफ ने सफलता पूर्वक डिफ्यूज कर लिया है. ये बम क्रमश: 40 किग्रा,30 किग्रा और 10 किग्रा के थे. इन्हें आज सुबह सुरक्षाकर्मियों ने बांके बाजार,सिंहपुर मोड़,सिंहपुर स्कूल और भवुआ मोड़ से बरामद किया था.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स