Comments Off on बिहार में बारिश बनी आफत, मकान में दबकर हुई 2 की मौत 2

बिहार में बारिश बनी आफत, मकान में दबकर हुई 2 की मौत

ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार

औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना के अहियापुर गांव में भारी बारिश के बीच लालचंद राम का मिट्टी का मकान शनिवार की सुबह करीब तीन बजे धराशायी हो गया। इस घटना में लालचंद राम के दो जुड़वां बेटे सात वर्षीय सुभाष कुमार और देवा कुमार की मलबे में दब कर मौत हो गई। मकान ध्वस्त होने से लालचंद राम की पत्नी चिंता देवी, बेटी सबिता कुमारी घायल हो गई।
घायलों का इलाज हसपुरा रेफरल अस्पताल में कराया गया। गंभीर रूप से घायल अनुप कुमार को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सा प्रभारी डा.मीना राय ने गया रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार हसपुरा क्षेत्र में शुक्रवार की रात जमकर बारिश हुई जो शनिवार की सुबह भी जारी रही। पीड़ित लालचंद राम ने बताया कि मिट्टी के बने एक कमरे में सभी लोग सो रहे थे कि अचानक मकान गिर गया और वे लोग दब गए।मकान गिरने से गांव में हड़कंप मच गया और लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह घायलों को निकाला गया लेकिन तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी। शरीर के अंदरूनी हिस्से में चोट लगने और दम घुटने से मौत होने की बात कही गई है।

Back to Top

Search