Comments Off on बिहार में थमा चुनाव प्रचार 1

बिहार में थमा चुनाव प्रचार

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार, लोक सभा, विधान सभा

प्रदेश में पांचवें चरण में लोकसभा की सात सीटों पर चुनाव प्रचार का शोर सोमवार की शाम थम गया। इसके बाद उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। इस चरण में सात मई को शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, हाजीपुर (सुरक्षित) और उजियारपुर सीट के लिए मतदान होगा। विधानसभा उप चुनाव चिरैया और महाराजगंज के लिए भी सात को ही मतदान है। शिवहर, सीतामढ़ी जैसे इलाके नेपाल सीमा से सटे हैं। अपराधियों, नक्सलियों आदि की घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर शाम छह बजे चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ ही नेपाल सीमा को भी सील कर दिया गया है। लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, रामविलास पासवान, राजीव प्रताप रूडी, रामसुंदर दास, अनवारूल हक, सलीम परवेज, अखिलेश प्रसाद सिंह, लवली आनंद, रमा देवी, अर्जुन राय, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, नित्यानंद राय, रामकुमार शर्मा जैसे लोग चुनाव मैदान में हैं। चुनाव मैदान में 10 महिलाओं सहित 108 उम्मीदवार है। जबकि दोनों विधानसभा सीट पर 11-11 उम्मीदवार हैं। करीब एक करोड़ मतदाता 10515 बूथों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 3.41 लाख नए मतदाता हैं जो पहलीबार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मुजफ्फरपुर, उजियारपुर और सीतामढ़ी में 15 से अधिक उम्मीदवार हैं। यहां बूथों पर एक अतिरिक्त बैलेट यूनिट का इस्तेमाल करना होगा।

Back to Top

Search