Comments Off on बिहार में ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, पटना में 3 दिनों तक शीतलहर की वार्निंग 1

बिहार में ठंड से अभी नहीं मिलेगी राहत, पटना में 3 दिनों तक शीतलहर की वार्निंग

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

बिहार में ठंड व शीतलहर का प्रकोप जारी है. उत्तराखंड, जम्मू में लगातार बर्फबारी से बिहार के गंगा किनारे व हिमालय के किनारे के मैदानी भाग में घने कोहरे के साथ शीतलहर अगले तीन दिनों तक रहने की आशंका है. बिहार में उत्तरी-पश्चिमी हवा एवं पश्चिमी हवा के कारण गया, औरंगाबाद को छोड़ दें, तो पूरा बिहार शीतलहर की चपेट में है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 2005 के जनवरी में अधिकतम तापमान लगभग 11 डिग्री तक पहुंचा था. इसके बाद दोबारा से 2018 में पटना का अधिकतम पारा 11.7 डिग्री तक पहुंचा है. फिलहाल पटना सहित बाकी जिलों में अभी कोहरा व कोल्ड डे रहेगा.
पटना का अधिकतम पारा सामान्य से 10 डिग्री कम रहेगा. अधिकतम व न्यूनतम पारे में अंतर कम होने से सुबह में कोहरा रहेगा और जब तक तेज हवा या हल्की बूंदा-बांदी नहीं होगी. पटना का मौसम ऐसा ही रहेगा. बिहार के आसपास या दूर तक ऐसा कोई मौसमी सिस्टम नहीं बन रहा है, जो पटना के मौसम को बदल सके.
पटना सहित कई जिलों में अधिकतम व न्यूनतम पारे का अंतर कम होने से लोग ठंड से परेशान रहे. पटना का अधिकतम पारा 11.7 व न्यूनतम 5 डिग्री रहा, सबौर 8.2 व 7.2 डिग्री, छपरा 9.3 व 5.2 डिग्री, मुजफ्फरपुर 11.2 व 9.2 डिग्री, भागलपुर 14.6 व 5.6 डिग्री, पूर्णिया 14.6 व 6.1 डिग्री रहा. इसके अलावा सुपौल का न्यूनतम पारा 6.8 डिग्री, फारबिसगंज 9.2 डिग्री, दरभंगा 5 डिग्री, डेहरी 5.2 डिग्री तक गया है. इस कारण पटना में बुधवार की देर रात से कोहरा तेज हो गया और सुबह आठ बजे तक ओस की बूंदें जमीन पर गिरती रहीं.

Back to Top

Search