बिहार में चार दिनों तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट
कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार September 1, 2017 , by ख़बरें आप तकमौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार में भारी बारिश को लेकर चार सितंबर तक के लिए अलर्ट जारी किया है. बिहार के आसपास से दो टर्फ लाइन व बांग्लादेश पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से प्रदेश में शुक्रवार से कई जिलों में भारी से भारी बारिश को लेकर प्रशासन को अलर्ट किया गया है.
वहीं, गुरुवार की सुबह में तीखी धूप रही, लेकिन सुबह दस बजे के बाद अचानक से पटना के ऊपर बादल छा गये, जिससे 21.4 एमएम बारिश हुई. इसके बाद लोगों को ऊमस भरी गर्मी से राहत मिली. अधिकतम तापमान में कोई खास गिरावट नहीं हुई, लेकिन दिन भर बादल छाये रहे. पटना का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री, गया का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री, भागलपुर का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री व पूर्णिया का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री रहा.
पिछले साल भी गया में सितंबर के प्रथम सप्ताह में हुई थी 234 एमएम बारिश : पिछले साल 2016 में अचानक से गया के आसपास में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना और टर्फ लाइन बिहार से गुजरने के कारण एक दिन में 234 एमएम बारिश हुई थी. जिस कारण गया शहर में लोगों को जलजमाव का सामना करना पड़ा था. इसी सिस्टम के कारण पटना में भी बारिश हुई थी, लेकिन यहां सामान्य स्थिति थी.
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स