बिहार में कोरोना की स्थिति नाजुक, अस्पताल में लावारिस शव पड़े होना ‘सुशासन’ का पर्दाफाश
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, बिहार July 21, 2020 , by ख़बरें आप तकबिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28564 हो गई है। 211 मरीजों की मौत हुई है। रोज एक हजार से ज्यादा संक्रमित मिल रहे हैं। राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर बिहार सरकार पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा कि बिहार में कोरोना महामारी की स्तिथि नाजुक है और राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। अस्पताल वार्ड में लावारिस शव का पड़े होना बिहार सरकार के ‘सुशासन’ का पर्दाफाश करता है।
एनएमसीएच का है मामला
राहुल ने अपने ट्वीट में जिस अस्पताल के वार्ड में शव पड़े होने की बात की है वह अस्पताल एनएमसीएच (नालंदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, पटना) है। यहां दो दिन से शव वार्ड में पड़े होने की शिकायत आ रही है।मंगलवार को एनएमसीएच का एक वीडियो सामने आया, जिसमें यह देखा जा सकता है कि आइसोलेशन वार्ड के ठीक बाहर स्ट्रेचर पर कोरोना मरीज का शव पड़ा है। मरीज की मौत दो दिन पहले हो गई थी और शव को प्लास्टिक से पैक कर स्ट्रेचर पर बाहर रख दिया गया।
सोमवार को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक महिला के बेटे ने वीडियो सार्वजनिक किया। कोरोना के एक मरीज का शव दो दिन से पड़ा था। शव नहीं हटाने से वार्ड में भर्ती दूसरे लोग आक्रोशित थे। वीडियो सार्वजनिक होने के कई घंटे बाद शव को हटाया गया।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स