बिहार में कोरोना का कहर जारी, 1820 नए संक्रमित मिले, तीन डाक्टरों सहित 9 की मौत
ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार July 24, 2020 , by ख़बरें आप तकराज्य में 1820 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इनमें 737 नए संक्रमितों की 23 जुलाईं और 1083 नए संक्रमितों की 22 जुलाई को पहचान की गई। वहीं, तीन डॉक्टर सहित कुल 9 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गयी। जबकि दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में अबतक के सर्वाधिक 1873 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 68.13 फीसदी हो गयी। वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 33, 511 और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 22,832 हो गयी।
जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित मरने वाले तीन डाक्टरों में मसौढ़ी के डॉ अवधेश कुमार सिंह, सुपौल के डॉ महेंद्र चौधरी और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग के पूर्व विभागध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार सिंह शामिल हैं।
पटना में सबसे अधिक 561 नए संक्रमित मिले
पिछले दो दिनों में पटना में सबसे अधिक 561 नए संक्रमित मिले। वहीं, गया में 147, सारण में 121, रोहतास में 101, मुजफ्फरपुर में 99, भागलपुर में 81 नए संक्रमितों की पहचान की गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 23 जुलाईं को मिले 737 नए संक्रमितों में अरवल में 20, बाँका में 4,बेगूसराय में 13, भागलपुर में 56, भोजपुर में 4, दरभंगा में 3, पूर्वी चंपारण में 55, गया में 51, गोपालगंज में 1, जहानाबाद में 33, खगड़िया में 17, लखीसराय में 11, मधेपुरा में 10,मधुबनी में 2, मुंगेर में 4, मुजफ्फरपुर में 88, नालंदा में 20, नवादा में 2, पटना में 265, पुर्णिया में 6, रोहतास में 30, समस्तीपुर में 1, सारण में 1, शेखपुरा में 4,शिवहर में 7, सीतामढ़ी में 16, वैशाली में 2 और पश्चिमी चंपारण 11 नए संक्रमित मिले।
राज्य में हैं कोरोना के 10,457 एक्टिव मरीज
जानकारी के अनुसार राज्य में अभी कोरोना के 10,457 एक्टिव मरीज हैं। इनका इलाज कोरोना के लिए डिडिकेटेड मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, डिडिकेटेड हेल्थ आइसोलेशन व कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है। कोरोना की जांच प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, अनुमंडलीय अस्पतालों में करने की कार्रवाई कई जिलों में किया जा रहा है।
24 घंटे में 10,456 सैम्पल की जांच हुई
बिहार में पिछले 24 घंटे में 10 हजार 456 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही, राज्य में अबतक 4 लाख 29 हजार 464 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। राज्य में अब एंटीजेंन किट से रैपिड जांच शुरू की जा चुकी है।
पटना के बांसघाट पर पेट्रोल डालकर जला रहे कोरोना मरीजों के शव
बिहार की राजधानी पटना के बांसघाट स्थित श्मशान घाट में कोरोना संक्रमितों का शव खुले में जलाने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है। इससे संक्रमण के खतरे की आशंका जतायी है। इनका आरोप है कि शव को जलाने के लिए पेट्रोल छिड़का जा रहा है। दरअसल, बांसघाट से गंगा की तरफ जाने वाले रास्ते के बगल में एक शेड को घेरकर कोरोना मरीजों का शव जलाया जाता है। आमतौर पर प्रशासन रात में शव जलाता था। गुरुवार दोपहर को यहां तीन शव जलाए जा रहे थे। आरोप है कि इनपर पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश की जा रही थी। इसे देख सड़क पर कई लोग रुक गए। काफी भीड़ जमा हो गई। कई लोग हंगामा करने लगे कि पेट्रोल छिड़ककर शव को जलाया जा रहा है।
बिहार में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का शव खा गए कुत्ते, वीडियो वायरल
बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच सासाराम जिले का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । बिक्रमगंज में स्थित श्मशान में पीपीई किट में बंधे एक लाश को कुत्ते नोंच रहे हैं। वायरल वीडियो को देख आस-पास के लोगों में भय व्याप्त है। बताया जाता है कि बिक्रमगंज शहर के चित्रगुप्त नगर के एक 60 वर्षीय एक सख्स की मौत सोमवार की शाम में कोरोना से संक्रमित होकर हो गई थी। मृतक का शव का अंतिम संस्कार के लिए प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी के उपस्थिति में मंगलवार को दाहसंस्कार किया गया।
तुरंत देखे
-
कांग्रेस के चार लोकसभा सांसद मानसून सत्र के लिए निलंबित
July 25, 2022 -
-
-
-
-
-
ये नया बिहार है! हुमा कुरैशी की दमदार सीरीज का ट्रेलर जारी
August 1, 2022 -
-
-
रीसेंट कमेंट्स