Comments Off on बिहार में किसी को गुंडागर्दी की इजाजत नहीं: तेजस्वी 0

बिहार में किसी को गुंडागर्दी की इजाजत नहीं: तेजस्वी

अपराध, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, दिल्ली, बिहार

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बुधवार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि विकास की सभी योजनाओं को समय पर पूरा किया जायेगा और किसी को भी गुंडागर्दी की इजाजत नहीं दी जायेगी। यादव ने यहां सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने के बाद संवाददाताओं से कहा कि विकास योजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है और यदि कोई समस्या होती है तो विशेष कैंप लगाया जायेगा तथा इसमें मंत्री भी उपस्थित रहेंगे।उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने विकास के लिये जनादेश दिया है और सरकार अपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करेगी। हर हालत में जनता की आशाओं को पूरा किया जायेगा और राज्य में कानून का शासन कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजग) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपराध को लेकर सरकार की स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा।
राजद नेता ने कहा कि हाल में अपराध की कुछ घटनाएं हुई हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी भी हुई है। जरूरत पड़ने पर इंजीनियरों को सुरक्षा मुहैया करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि अपराध हर जगह होता है। हरियाणा में दलितों की हत्या हुई है और मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार और बलात्कार की घटनाएं होती है।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार सरकार को बदनाम न करे और न ही उद्योगपतियों को डराये। हम सभी का सहयोग और राज्य में उद्योगों की स्थापना करना चाहते हैं। देश के लोगों ने भाजपा को तथा बिहार के लोगों ने महागठबंधन को जनादेश दिया है।यादव ने कहा कि सरकार तमाम लंबित परियोजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है और इसके लिये वह सबका सहयोग चाहती हैं।

Back to Top

Search