Comments Off on बिहार में आने वाले दो दिनों में मौसम में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं 1

बिहार में आने वाले दो दिनों में मौसम में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं

कृषि / पर्यावरण, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बिहार

बिहार में आने वाले दो दिनों में मौसम में कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं राजधानी पटना में रविवार को दिन की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई. दिन में 12 बजे के बाद हल्की धूप खिलने की संभावना है. फिर दोपहर तीन बजे के बाद से मौसम कोहरे के आगोश में समा जायेगा. रात में न्यूनतम तापमान में गिरावट रहने से सर्दी लगेगी. एक जनवरी को भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति रहेगी. दिन में लंबे समय के लिए मौसम साफ रहने से सुबह-शाम कोहरा अधिक रहेगा. अधिकतम व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
यदि बात झारखंड की करें तो राजधानी शनिवार को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम 9.6 डिग्री सेल्सियस था, जो पटना से अधिक है. रविवार सुबह यहां धूप खिली हुई है और सुबह सात बजे का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. लौहनगरी जमशेदपुर में आज भी धूप खिली रहेगी और ठंड का असर सामान्य रहेगा. धनबाद में भी धूप खिली हुई है.
एक नजर प्रमुख शहरों के तापमान पर
शहर अधिकतम तापमान ( डिग्री सेल्सियस) न्यूनतम तापमान ( डिग्री सेल्सियस)
Ranchi 24 11
Jamshedpur 28 12
Dhanbad 26 12
Deoghar 24 11
Patna 24 11
Bhagalpur 24 12
Muzaffarpur 24 11
Gaya 24 9

Back to Top

Search