Comments Off on बिहार पंचायत चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण का मतदान 3

बिहार पंचायत चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण का मतदान

चुनाव, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, पंचायत, बिहार

बिहार में पंचायत निर्वाचन 2016 के तीसरे चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बल तैनात किये गये हैं।रोहतास जिले के डिबिया बूथ नंबर 38 पर मतदान शुरू होने से पहले मतदानकर्मी ने मतपेटी दिखाई। करगहर प्रखंड की भोखरी पंचायत के बिसोडिहरी बूथ पर सुबह से ही मतदाता कतार में खड़े दिखे।
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सोमवार सुबह भरगामा प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ। बूथ संख्या 131 मध्य विद्यालय आदिरामपुर में महिला वोटर कतारबद्ध दिखीं।
सारन जिले में तीसरे चरण के लिए मतदान में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ी। मतदाता सुबह से ही मतदान के लिये लाइन में लग दिखाई दिये।
जलालपुर प्रखंड में जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, बीडीसी, वार्ड व पंच पद के कुल 1019 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1,20,646 मतदाता करेंगे।
वहीं बनियापुर के कुल 1926 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 1,89,473 मतदाता करेंगे। कई दिग्गजों के भाग्य आज शाम तक मतपेटियों में बंद हो जाएंगे।
अररिया के भरगामा प्रखंड में चल रहे मतदान के दौरान मध्य विद्यालय आदिरामपुर बूथ पर मुखिया प्रत्याशी पति विजय चोपाल व वहां तैनात पुलिस के बीच कहासुनी हुई।
पुलिस व वहां तैनात मजिस्ट्रेट का कहना था कि प्रत्याशी पति वोटरों को प्रभावित कर रहा है। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। जबकि प्रत्याशी पति ने पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया। हालांकि बाद में पुलिस ने उक्त मुखिया प्रत्याशी पति को मतदान केंद्र के बाहर निकाला।
तीसरे चरण में बांका के कटोरिया प्रखंड में शांतिपूर्वक मतदान शुरू हुआ। हालांकि, मतदान की गति काफी धीमी है। प्रखंड के 16 पंचायत के 235 मतदान केन्द्रों पर 1 लाख 13 हजार 465 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
वैशाली जिले के दो ब्लाक राजापाकर और महनार में आज तीसरे चरण का पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ।
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव दुर्गेश नंदन के मुताबिक प्रदेश के 38 जिलों के 62 प्रखंडों में 13307 मतदान केंद्रों पर होने वाले पंचायत चुनाव के इस तीसरे चरण में कुल 65,95,475 मतदाताओं में 30,88,311 महिलाएं शामिल हैं।
शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से मतदान संपन्न कराए जाने के लिए सभी मतदान भवनों पर सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति किए जाने के साथ 3997 गश्ती दल दंडाधिकरी की प्रतिनियुक्ति की गयी है एवं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी प्रखंड के लिए अलग-अलग प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है।
बिहार पंचायत निर्वाचन 2016 के तीसरे चरण में जिला परिषद सदस्य के 129, 1284 पंचायत समिति सदस्य, 941 ग्राम पंचायत मुखिया, 12863 ग्राम कचहरी सरपंच, 12863 ग्राम पंचायत सदस्य एवं 12863 ग्राम कचहरी पंच के पदों के लिए मतदान कराया जा रहा है।
बिहार में जिला परिषद सदस्य के 1161 पद, पंचायत समिति सदस्य के 11496 पर, ग्राम पंचायत मुखिया के 8392 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के 8392 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 114733 पद एवं ग्राम कचहरी पंच के 114733 पद हैं।

Back to Top

Search