Comments Off on बिहार-झारखंड के मौसम के करवट बदलने के कारण आम जनजीवन को प्रभावित 3

बिहार-झारखंड के मौसम के करवट बदलने के कारण आम जनजीवन को प्रभावित

कृषि / पर्यावरण, झारखंड, ताज़ा ख़बर, ताज़ा समाचार, प्रमुख ख़बरें, बड़ी ख़बरें, बिहार

मौसम के करवट बदलने के कारण झारखंड में ठंड बढ गयी है जिसने आम जनजीवन को प्रभावित किया है. हालांकि दिनभर निकल रही धूप के कारण लोगों को थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. मौसम विभाग के अनुसार आनेवाले सप्ताह में भी ठंड जारी रहने की संभावना है. साथ ही सूबे में कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है. राजधानी रांची में आज सुबह सात बजे 12 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया और आज सुबह से यहां हवा नहीं चल रही है.
यदि बात बिहार की करें तो गुरुवार को देर सुबह तक राजधानी पटना में घना कोहरा छाया रहा. राजधानी का अधिकतम पार 22.8 तो न्यूनतम 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात को अचानक पारा गिरने और घना कोहरा पड़ने से ठंड और बढ़ गयी. शुक्रवार सुबह सात बजे यहां का तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. आज यहां दिन में बादल छाये रहने की उम्मीद है.
शहर अधिकतम तापमान ( डिग्री सेल्सियस) न्यूनतम तापमान ( डिग्री सेल्सियस)
Ranchi 25 12
Patna 25 12
Jamshedpur 27 12
Bhagalpur 25 12
Gaya 26 10
Muzaffarpur 25 11
Deoghar 25 13
Dhanbad 26 11

Back to Top

Search